GIS: बरेली में 1300 करोड़ का निवेश करेंगे इन्वेस्टर्स, मंत्री बोले- UP में कारोबार का माहौल, व्यापारी सुरक्षित

बरेली के आईएमए हॉल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित की गई. इसमें यूपी के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने उद्यमियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि, यूपी में उद्यमियों को गुंडे और माफियाओं से डरने की जरूरत नहीं है. यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2023 1:50 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के आईएमए हॉल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित की गई. इसमें यूपी के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने उद्यमियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि, यूपी में उद्यमियों को गुंडे और माफियाओं से डरने की जरूरत नहीं है. यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार है, अपराधी खुद ही यूपी को छोड़कर भाग रहे हैं, या फिर जेल में हैं.

नंद गोपाल नंदी ने बताया कहां से कितने मिले एमओयू

उन्होंने कहा कि, वर्ष 2017 से 2022 तक हम लोग 16 देश और 31 राज्य में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में गए थे. उन देशों से 1,12,000 के एमओयू आए हैं. यह सभी यूपी में उद्योग लगाएंगे. देश के टाटा, बिरला, अंबानी, अडानी जैसे बड़े उद्योगपति भी 5 लाख करोड़ से अधिक के प्रस्ताव दे चुके हैं, जो पास हो चुके हैं. दिल्ली से भी 3 लाख करोड़ के एमओयू प्राप्त हुए हैं.

500 निवेशकों ने 13 हजार करोड़ के निवेश को दी सहमति

यूपी के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में 18 मंडल के 75 जिलों में उद्योग लगाने की रूपरेखा तैयार की जा रही है. मंत्री ने यूपी को असीम संभावनाओं का प्रदेश बताया. उन्होंने कहा कि, कानपुर का 15 हजार करोड़ का टारगेट था, ये 75 हजार करोड़ का हो गया है. इसके साथ ही आगरा 14 हजार से 39 हजार करोड़ का निवेश हुआ है. समिट में बरेली इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, लघु उद्योग भारती, सेंटर यूपी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों समेत करीब 500 निवेशकों ने 13 हजार करोड़ के निवेश को अपनी सहमति दी.

इन सेक्टर में साइन हुए MoU

बरेली में फूड प्रोसेसिंग, टूरिज्म, टेक्सटाइल, बायोफ्यूल, इलेक्ट्रिकल व्हीकल, डेयरी और एमएसएमई के क्षेत्र में निवेश को लेकर एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं. बरेली इन्वेस्टर्स समिट के मुख्य अतिथि प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सांसद संतोष गंगवार, सांसद धर्मेंद्र कश्यप, शहर विधायक डॉ.अरुण कुमार, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान बड़ी संख्या में उद्यमी और कारोबारी मौजूद थे.

स्वामी प्रसाद सपा को डूबाएंगे

यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर सियासी हमला बोला. उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी ने कांग्रेस को डुबो दिया है. उसी तरह से स्वामी प्रसाद मौर्य सपा को डुबायंगे. इसीलिए विवादित बयान दिया है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली

Next Article

Exit mobile version