यूपी पुलिस ने 17 घंटे में बरामद किया किडनैप बच्चा, चार करोड़ की मांगी थी फिरौती, महिला सहित चार आरोपी गिरफ्तार
Gonda Kidnapping Case, UP police: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के करनैलगंज से शुक्रवार को किडनैप किए गए कारोबारी के छह साल के बेटे को यूपी एसटीएफ ने शनिवार सुबह 17 घंटे बाद सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो आरोपियों के पैर में गोली भी लगी. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि एसटीएफ और जिला पुलिस के संयुक्त अभियान में सुबह सवा सात बजे यह सफलता मिली.
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के करनैलगंज से शुक्रवार को किडनैप किए गए कारोबारी के छह साल के बेटे को यूपी एसटीएफ ने शनिवार सुबह 17 घंटे बाद सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो आरोपियों के पैर में गोली भी लगी. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि एसटीएफ और जिला पुलिस के संयुक्त अभियान में सुबह सवा सात बजे यह सफलता मिली. मामले में एक महिला समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, एडीजी ने बताया कि अपरहणकर्ता बच्चे को कहीं और ले जाने की फिराक में थे, उसी दौरान मुठभेड़ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. सकुशल रिहाई कराने वाली एसटीएफ की टीम को सरकार ने दो लाख का इनाम दिया है. मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगने की भी खबर है. इससे पहले कानपुर के विकास दुबे एनकाउंटर मामले में पुलिस पर सवाल उठे थे.
https://twitter.com/kamalranivarun/status/1286892954448093184
ऐसे किया था किडनैप
बता दें कि करनैलगंज इलाके के एक पान मसाला व गुटखा व्यवसायी हरि गुप्ता के पांच साल के बेटे नमो का शुक्रवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े अपहरण कर लिया था. बदमाशों ने आधे घंटे बाद फोन करके चार करोड़ की फिरौती मांगी थी. शुक्रवार दोपहर करनैलगंज नगर के मोहल्ला गाड़ी बाजार में स्थित कस्बा पुलिस चौकी के पीछे कुछ लोग कार से स्वास्थ्य विभाग का परिचय पत्र गले में टांग कर आए. वे जब हरि गुप्ता के घर के सामने पहुंचे तो सैनिटाइजर देने की बात कही और नमो को सैनिटाइजर देने के बहाने कार के पास ले गए और गाड़ी में बैठा कर फरार हो गए. जिसके बाद इस मामले में एसटीएफ की टीम भी लगाई.
पुलिस ने बताया कैसे छुड़ाया बच्चा
यूपी एडीजी (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने घटना के बारे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस कार्रवाई में दो बदमाश उमेश यादव और दीपू कश्यप घायल हुए हैं. सूरज पांडेय, छवि पांडेय और उनके भाई को गिरफ्तार किया गया है. घटना में एक ऑल्टो गाड़ी बरामद की गई है. अपराधियों से पिस्टल और दो तमंचे भी बरामद हुए हैं. घायल बदमाशों का इलाज चल रहा है.
पुलिस की ओर से बदमाशों का मेडिकल कराया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी. जो अन्य लोग शामिल होंगे उनके विरुद्ध भी कार्रवाई होगी. शासन की ओर से स्थानीय पुलिस और एसटीएफ को 1-1 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की गई है. पुलिस पूरे इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है. इस घटना में शामिल सभी अपराधी गिरफ्तार हैं, मुख्य अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इनमें एक महिला भी शामिल है जिसे गिरफ्तार किया गया है.
Posted By: Utpal kant