Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के नवाबगंज थाने में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत हो गई. मृतक बिजली विभाग में संविदाकर्मी के तौर पर तैनात था और पुलिस उसे हत्या के एक मामले में पूछताछ के लिए लाई थी. पिता का आरोप है कि एक घंटे बाद प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उसका बेटा बेेहोश हो गया है. उसे जिला अस्पताल भेजा गया है. मृतक के पिता राम अचल यादव ने कहा कि बेटे की मौत थर्ड डिग्री देने से हुई.
युवक देव नारायण यादव की पुलिस कस्टडी में मौत के बाद परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. पिता का आरोप है कि बेटे को एसओजी व प्रभारी निरीक्षक ने पीट-पीटकर मार डाला. बता दें कि थाना नवाबगंज क्षेत्र के जैतपुर के मजरे चौहानपुरवा में झोलाछाप डाक्टर राजेश चौहान की पिछले दिनों हत्या कर दी गई थी. हत्या की तफ्तीश कर रहे थाना नवाबगंज के प्रभारी निरीक्षक के साथ ही एसपी ने हत्या के खुलासे के लिए एसओजी को भी लगाया था.
बताया कि एक घंटे बाद प्रभारी निरीक्षक ने उसे सूचना दी कि उसका बेटा बेहोश हो गया था. उसे जिला अस्पताल भेजा गया है. वह जिला अस्पताल पहुंचा तो उसका बेटा यहां भर्ती नहीं मिला. जिला अस्पताल में युवक की मौत की जानकारी मिलते ही मृतक के घर वालों ने हंगामा कर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा कराने की मांग की. घटना की गंभीरता को देखते हुए जिले के कई थानों की पुलिस के साथ अधिकारी मौजूद रहे.