UP के लोगों के लिए खुशखबरी, योगी सरकार ला रही ‘परिवार कार्ड’, सरकारी नौकरी समेत इन चीजों में मिलेगा फायदा

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार जल्द ही लोगों को एक नया तोहफा देने जा रही है. योगी सरकार उत्तर प्रदेश में परिवार कार्ड जारी करने जा रही है. सीएम योगी ने ट्वीट कर खुद इस योजना के बारे में जानकारी दी.

By Rajat Kumar | June 30, 2022 4:17 PM

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार जल्द ही लोगों को एक नया तोहफा देने जा रही है. योगी सरकार उत्तर प्रदेश में परिवार कार्ड जारी करने जा रही है. सीएम योगी ने ट्वीट कर खुद इस योजना के बारे में जानकारी दी. सीएम योगी ने कहा कि इस फैमिली कार्ड के जरिए सरकारी नौकरी, रोजगार या स्वरोजगार से वंचित परिवारों को चिह्नित किया जाएगा. इसी के साथ राज्य सरकार का प्रयास होगा कि हर परिवार के कम से कम एक सदस्य को नौकरी, रोजगार अथवा स्वरोजगार के साथ जोड़ा जाए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि यूपी में बेरोजगारी दर 18 फीसदी से अधिक थी जो अब 3 फीसदी से नीचे आ चुकी है. यूपी में सबसे अधिक युवा हैं तो सबसे अधिक अकांक्षाएं भी होंगी. हम जल्द ही प्रदेश के हर परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी, रोजगार, स्वत: रोजगार से जोड़ने की कार्ययोजना लेकर आ रहे हैं.

Also Read: Agra: लिव-इन, लवर और पति..ब्लॉगर रितिका हत्याकांड में आया नया मोड़, मर्डर से पहले की चिट्ठी आयी सामने
क्या है परिवार कार्ड

बता दें कि इस कार्ड की मदद से अलग-अलग सरकारी स्कीम का लाभ देने की भी सहूलियत होगी. इस कार्ड की मदद से बाकी कई अलग-अलग कार्डों की जरूरत भी खत्म हो जाएगी. फैमिली कार्ड या परिवार कार्ड की मदद से परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की तैयारी की जा रही है. जारी किया जाने वाला यह फैमिली कार्ड वास्तव में परिवार का पहचान पत्र होगा। इससे परिवार की पहचान आसानी से हो सकेगी. इसी के साथ कार्ड की मदद से पता लगाया जा सकेगा कि किस परिवार को कौन-कौन सी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है.

Next Article

Exit mobile version