Loading election data...

Gorakhnath Temple Attack: मुंबई और नेपाल से जुड़े हैं गोरखनाथ मंदिर के हमले के तार? एक्शन में ATS की टीम

Gorakhnath Temple Attack: वहीं यूपी एटीएस की टीम गुजरात एटीएस और कोयंबटूर पुलिस से भी संपर्क साधा है और नेपाल से भी जानकारी जुटाने की कार्यवाही शुरू हो गई है. आरोपी मुर्तजा अब्बासी बीते कुछ दिनों में मुंबई, कोयंबटूर, जामनगर और नेपाल के लुंबिनी में गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2022 11:16 AM

Gorakhnath Temple Attack: गोरखनाथ मंदिर में आतंकी हमले के मामले में पुलिस की जांच में कई अहम खुलासे हो रहे हैं. अब तक गोरखनाथ मंदिर हमले मामले की जांच कई शहरों तक पहुंची है. मुर्तजा अब्बासी (Murtaza Abbasi) बीते कुछ दिनों में मुंबई, कोयंबटूर, जामनगर और नेपाल के लुंबिनी में गया था. जानकारी के मुताबिक एटीएस की टीम मुंबई पहुंच चुकी है. जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाला आरोपी मुर्तजा अब्बासी नवी मुंबई में रहता था और एटीएस की टीम वहां पुंचकर जानकारी जुटाएगी.

वहीं यूपी एटीएस की टीम गुजरात एटीएस और कोयंबटूर पुलिस से भी संपर्क साधा है और नेपाल से भी जानकारी जुटाने की कार्यवाही शुरू हो गई है. सोमवार को कोर्ट ने मुर्तजा को पुलिस की कस्टडी रिमांड पर भेज दिया है. अब मुर्तजा अब्बासी के इन शहरों में कनेक्शन पर पूछताछ होगी. आरोपी के कई जगहों से संबंध सामने आ रहे हैं ,इसलिए तमाम तथ्यों को परखने के लिए उसे 14 दिन के लिए पुलिस की कस्टडी रिमांड में मांगा गया था. पुलिस की इस अर्जी पर कोर्ट ने सात दिन के लिए मुर्तजा को कस्टडी में देने का आदेश दिया है.

ओरोपी के पिता ने किया बड़ा दावा

वहीं गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षाकर्मियों पर हमले का आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी पर उसके पिता ने अब बड़ा खुलासा किया है. अरोपी के पिता मुनीर अहमद अब्बासी ने अपने एक बयान में कहा कि उनका बेटा दिमागी रूप से ठीक नहीं है और उसका काफी दिनों से इलाज चल रहा था. इसी की वजह से उसने नौकरी भी छोड़ दी थी. पिता ने बताया कि आरोपी की उसकी पत्नी भी उसे छोड़कर अलग रहने लगी थी. पिता के मुताबिक, मुर्तजा की हरकतों से डॉक्टर भी हैरान और परेशान थे. डॉक्टरों ने उसे साई मेडिकल कॉलेज के मनोविज्ञानी को रेफर किया था, जहां उसका काफी दिनों से इलाज चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version