UP News: योगी सरकार ने 18 IPS अधिकारियों का किया ट्रांसफर, सौमित्र यादव को डीआईजी 112 लखनऊ की जिम्मेदारी

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने 18 सीनियर आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है. इस क्रम में सभाराज DIG एससीआरबी को लखनऊ और स्वामी प्रसाद की डीआईजी विशेष जांच प्रकोष्ठ लखनऊ में तैनाती की गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2022 9:37 AM
an image

Lucknow News: योगी सरकार के एक बार फिर बड़ा एक्शन लेते हुए 18 सीनियर आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है. इस क्रम में सभाराज DIG एससीआरबी को लखनऊ और स्वामी प्रसाद की डीआईजी विशेष जांच प्रकोष्ठ लखनऊ में तैनाती की गई है.

इसके अलावा सौमित्र यादव डीआईजी 112 लखनऊ, रमेश डीआईजी इंटेलिजेंस मुख्यालय लखनऊ, बाबूराम डीआईजी सीबीसीआईडी, दयानंद मिश्रा डीआईजी फूड सेल, योगेश सिंह डीआईजी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन लखनऊ की जिम्मेदारी मिली है, जबकि गीता सिंह डीआईजी अभियोजन लखनऊ, एन कुलांचे डीआईजी साइबर क्राइम लखनऊ औरर सर्वेश कुमार राणा डीआईजी खाद्य एवं रसद प्रशासन की भी लखनऊ में तैनाती की गई है.

इसके साथ ही जुगल किशोर डीआईजी टेलीकॉम लखनऊ, विनोद कुमार मिश्रा डीआईजी एंटी करप्शन लखनऊ, बालेंदू भूषण सिंह डीआईजी लॉजिस्टिक्स लखनऊ, अरविंद भूषण पांडे डीआईजी टेक्निकल सर्विसेज लखनऊ, राजीव मल्होत्रा डीआईजी पीटीएस उन्नाव, डॉक्टर अखिलेश निगम डीआईजी EOW,लल्लन सिंह डीआईजी इंटेलिजेंस मुख्यालय लखनऊ और महेंद्र यादव डीआईजी ट्रेनिंग डायरेक्टरेट लखनऊ बनाया गया है.

Exit mobile version