Uttar Pradesh सरकार अभियान चलाकर Filaria का करेगी खात्मा
फाइलेरिया दुनिया भर में विकलांगता और विरूपता बढ़ाने वाला सबसे बड़ा रोग है. उत्तर प्रदेश में फाइलेरिया के मरीजों को दवा खिलाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में अब हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों को भी जोड़ा जाएगा.
Filaria : सीएचओ मरीजों को चिन्हित कर दवा खिलाएंगे.19 जिलों में 10 से 27 फरवरी तक अभियान चलेगा. लोगों को एल्बेंडाजोल एवं आईवरमेक्टिन दवा दी जाएगी. स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से दी जाएगी खुराक. वहीं अब फाइलेरिया रोगियों को अब 48 नहीं एक दिन की दवा से ही फायदा होगा.