14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यपाल ने MMMUT में किया 39 मेधाव‍ियों को सम्मानित, मदन मोहन मालवीय विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षांत

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सुबह 11:30 बजे मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पहुंचीं. वहां उन्हें सबसे पहले गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया उसके बाद उन्होंने एमएमएमयूटी में लगे प्रदर्शनी का अवलोकन किया. उसके बाद राज्यपाल विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचीं

Gorakhpur News: गोरखपुर, गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह में सोमवार को पहुंची उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल. उन्होंने दीक्षांत समारोह में 39 मेधावी छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल दिया. इस अवसर पर उन्होंने मेधावी छात्र-छात्राओं को शुभकामना भी दी है. विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने किया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमजी मोटर्स इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव चाबा रहे.

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सुबह 11:30 बजे मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पहुंचीं. वहां उन्हें सबसे पहले गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया उसके बाद उन्होंने एमएमएमयूटी में लगे प्रदर्शनी का अवलोकन किया. उसके बाद राज्यपाल विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचीं, जहां उन्होंने कुल 1290 विद्यार्थियों को उपाधि दी इसमें 941 छात्र एवं 339 छात्राएं हैं.

राज्यपाल ने बीटेक सहित अन्य पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग के छात्र मोहम्मद असद को कुलाधिपति समेत कुल 5 स्वर्ण पदक मिले. एमएमएमयूटी स्नातक पाठ्यक्रमों में बीटेक और बीबीए की पढ़ाई होती है. इन दोनों पाठ्यक्रमों में कुल 832 विद्यार्थियों को उपाधि से सम्मानित किया गया है इसमें 653 छात्र और 179 छात्राएं शामिल है.

Undefined
राज्यपाल ने mmmut में किया 39 मेधाव‍ियों को सम्मानित, मदन मोहन मालवीय विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षांत 2

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय है जहां पर दीक्षा उत्सव का आयोजन किया गया है .4 दिन तक चले उत्सव में विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए 5 गांवों के स्कूलों के बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर मिला है. विश्वविद्यालय ने जिन गांव को गोद लिया है उसमें जंगल अयोध्या प्रसाद, जंगल बेलवार, जंगल राम लखना, डूंगरी खुर्द व रायगंज है.

इन मेधावी छात्रों को मिला स्वर्ण पदक

B TECH 

  1. प्रदीप कुमार ,सिविल इंजीनियरिंग

  2. निखिल शुक्ला ,कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग

  3. अमित कुमार ,इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग

  4. मोहम्मद असद ,इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग

  5. विजयपाल यादव ,मैकेनिकल इंजीनियरिंग

  6. मयंक राज तिवारी ,केमिकल इंजीनियरिंग

M TECH

  1. विशेष यादव ,सिविल इंजीनियरिंग

  2. अर्चना सिंह ,कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग

  3. अंशिता मालवीय ,इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी

  4. देवेंद्र कुमार पांडे ,इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग

  5. विकास विश्वकर्मा, इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग

  6. उमादत्त चौबे मैकेनिकल इंजीनियरिंग

BBA 

  1. साक्षी पांडे

MCA

  1. उमेंद्र सिंह गक्खरे

  2. विशाल गुप्ता

MBA 

  1. ज्योति जयसवाल

MSC PHYSICS

आकांक्षा त्रिपाठी

MSC MATHS

  1. सदफ फातिमा

MSC CHEMISTEY

  1. सेफाली मिश्रा

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें