Loading election data...

UP News: हापुड़ की एक कैमिकल फैक्ट्री में भीषण हादसा, बॉयलर फटने से 9 मजदूरों की मौत, PM ने जताया शोक

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक बड़ा हादसा हो गया है. हापुड़ की फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 6 मजदूरों की मौत हो गयी है. इस हादसे में 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2022 6:45 PM

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक बड़ा हादसा हो गया है. हापुड़ की फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 9 मजदूरों की मौत हो गयी है. इस हादसे में 19 लोग घायल बताए जा रहे हैं. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है. यह घटना हापुड़ जिले के पुलिस थाना धौलाना औद्योगिक क्षेत्र की है. वहीं मुख्यमंत्री ने हापुड़ में बॉयलर फटने से लगी आग में हुई 9 मजदूरों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने के भी निर्देश दिए हैं.


Also Read: Kanpur Voilence: कानपुर हिंसा का मास्टरमाइंड जफर हयात हाशमी गिरफ्तार, अब तक 24 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
PM ने जताया शोक

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर ब्लास्ट में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की . उन्होंने कहा, “राज्य सरकार सक्रिय रूप से घायलों के इलाज और हर संभव मदद में शामिल है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों के लिए शोक संवेदना जताई है. साथ ही अधिकारियों को इस घटना पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी के आदेश के बाद मेरठ आईजी प्रवीण कुमार और हापुड़ डीएम समेत कई अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.

जानकारी के मुताबिक, अब तक 19 से ज्‍यादा लोगों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें से कुछ की हालत बेहद गंभीर है. घटना के बारे में जानकारी देते हुए हापुड़ आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि हापुड़ में एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण निर्माण इकाई में हुए विस्फोट में कुल 19 घायल हैं और 9 लोगों की मौत हो गयी है. घायल का इलाज किया जा रहा है. हम मामले की जांच कर रहे हैं. जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई. हापुड़ की डीएम मेधा रूपम ने कहा कि यहां इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने की अनुमति थी, लेकिन जांच कि जाएगी कि वास्तव में क्या हो रहा था.

वहीं डीएम मेधा रूपम ने कहा कि फोरेंसिक टीम यह पता लगा रही है कि कौन सा रसायन का निर्माण फैक्ट्री में हो रहा था. उन्होंने कहा है कि मामले की जांच के लिए एक कमेटी भी बनायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version