Varanasi News: वाराणसी में सुबह होते ही प्लास्टिक मुक्त अभियान की शुरुआत की गई. जल शक्ति मंत्री स्वत्रंत देव सिंह ने इस अभियान की शुरुआत की है. इस दौरान मेयर मृदुला जायसवाल सहित नगर निगम की टीम और भाजपा नेता भी मौजूद रहे. अभियान की शुरुआत महावीर मंदिर से हुई. सर्किट हाउस में मंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया स्वच्छता अभियान की और तरफ तेजी से प्रेरित हो रही है.
पीएम नरेंद्र मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्वच्छता अभियान का सपना पूरा हो रहा है. अस्सी घाट से चले स्वच्छता अभियान की ही देन हैं कि लोग राज्य और देश में खुद से स्वच्छता अभियान चला रहे हैं. घर के बच्चे भी परिवार को टोकते है कि गंदगी मत करिएगा यदि ये प्रेरणा कहीं से मिली है तो वे हैं पीएम नरेंद्र मोदी. पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता की जो अलख लोगो के अंदर जलाई है उसकी देन है कि उत्तर प्रदेश स्वच्छता के मामले में नंबर बेहतर स्थिति में आता जा रहा है.
स्वच्छता को लेकर वाराणसी की नगर पालिका भी पुरस्कृत हो रही है. इस बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 मामले में मनीष सिसोदिया के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किये जाने के सवाल के जवाब में स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि जांच एजेंसी अपना काम करने में स्वयं सक्षम है.
रिपोर्ट- विपिन सिंह