24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नफरत और नशे का नतीजाः सौतेले बेटे को मारने की नीयत से किया हमला, पत्नी बचाने आई तो काट डाला

uttar pradesh ,kannauj ,husband murder wife : पति से अलगाव के बाद दूसरे युवक से शादी का फैसला कर महिला जान गंवा बैठी. पहले पति के बच्चे से खुन्नस मानने वाले दूसरे पति ने तब्बल से बच्चे पर वार किया, महिला बचाने दौड़ी तो उसे भी तब्बल से काट मौत के घाट उतार दिया.

  • मोहल्ला किला बाजार निवासी बबलू लोध रात को नशे की हालत में घर आया

  • पत्नी रिंकी के पहले पति से जन्मे बच्चे ईशू से वह नफरत करता था

  • पति से अलगाव के बाद दूसरे युवक से शादी का फैसला कर महिला जान गंवा बैठी

कन्नौज (यूपी) : पति से अलगाव के बाद दूसरे युवक से शादी का फैसला कर महिला जान गंवा बैठी. पहले पति के बच्चे से खुन्नस मानने वाले दूसरे पति ने तब्बल से बच्चे पर वार किया, महिला बचाने दौड़ी तो उसे भी तब्बल से काट मौत के घाट उतार दिया. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

मोहल्ला किला बाजार निवासी बबलू लोध रात को नशे की हालत में घर आया और खाना खाकर लेट गया. पत्नी रिंकी के पहले पति से जन्मे बच्चे ईशू से वह नफरत करता था. आए दिन बच्चे को लेकर उसका पत्नी से विवाद हुआ करता था. रात को इसी बात को लेकर पत्नी रिंकी से उसका विवाद हुआ. गुस्से में बबलू ने तब्बल उठाया और ईशू पर हमला कर दिया. पत्नी उसे बचाने दौड़ी तो उस पर भी तब्बल से कई वार कर दिए और भाग निकला. मौके पर ही रिंकी की मौत हो गई.

मोहल्ले में रहने वाली रिंकी की बहन निशा ने बताया कि रिंकी का पहला विवाह सदर कोतवाली के पहलीखेड़ा गांव निवासी धर्मेंद्र के साथ हुआ था. कुछ दिन बाद दोनों में अलगाव हो गया. तब रिंकी ने क़स्बे के मोहल्ला किला बाजार गढ़ा निवासी बब्लू के साथ 17 मई 2021 को कोर्ट मैरिज कर ली. रिंकी पहले पति से जन्मे चार साल के बेटे ईशू को भी साथ लाई थी. कोतवाली पुलिस ने शव पोस्मार्टम के लिए भेजकर गंभीर रूप से घायल बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें