Republic Day Parade: इस साल गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने वाली उत्तर प्रदेश की झांकी ने सर्वश्रेष्ठ झांकी का पुरस्कार जीता है. सूचना मंत्रालय ने बताया कि इस साल की परेड में कुल 32 झांकियों ने हिस्सा लिया था जिनमें 12 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की थी जबकि नौ केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों और अर्द्धसैनिक बलों एवं छह रक्षा मंत्रालय की थीं. उत्तर प्रदेश की झांकी का विषय ‘ एक जिला, एक प्रोडक्ट और काशी विश्वनाथ धाम’ पर थी. महाराष्ट्र की झांकी दूसरे नंबर पर रही, वहीं तीसरे नंबर पर शिक्षा मंत्रालय की झांकी रही. उत्तर प्रदेश की झांकी में बाबा के धाम की झांकी और बनारस के घाट पर संस्कृति की झलक को प्रमुख रूप से शामिल किया गया.
#UttarPradesh selected as best state tableau of #RepublicDay parade 2022; Maharashtra wins in the popular choice category@EduMinOfIndia & @MoCA_GoI declared joint winners among Ministries; @IndiaPostOffice tops in online voting 1/2
Read: https://t.co/KSlmu9C91p pic.twitter.com/dThwK87rvM
— PIB India (@PIB_India) February 4, 2022
गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य, दिव्य और नव्य श्री काशी विश्वनाथ धाम का वैभव राजपथ पर पूरे देश और दुनिया ने देखा. परेड में बाबा के धाम की झांकी आकर्षण का केंद्र रही. झांकी में बाबा धाम के पहले नंदी को देख लोग अभिभूत हुए. यह दूसरा अवसर पर था जब बनारस से जुड़ी झांकी राजपथ पर नजर आई. इसके पूर्व महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की झांकी को गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल किया जा चुका है.
Also Read: जानें आपकी विधानसभा का प्रत्याशी कहीं अपराधी तो नहीं? इन उम्मीदवारों पर दर्ज हैं हत्या से दुष्कर्म के केस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 दिसबर को 700 करोड़ की लागत से 33 महीने में तैयार हुआ श्री काशी विश्वनाथ धाम विश्व को समर्पित किया था. धाम में बालेश्वर, मकराना, कोटा, ग्रेनाइट, चुनार, मैडोना स्टोन, मार्बल सात तरह के पत्थर इस्तेमाल हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 मार्च 2019 को काशी विश्वनाथ धाम का शिलान्यास किया था. धाम के लिए जमीन खरीदने में लगभग 400 करोड़ रुपये खर्च हुए, निर्माण कार्य में अब तक लगभग 339 करोड़ रुपये खर्च हुए.