17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्तरप्रदेश में कोविड-19 संक्रमण से 20 और लोगों की मौत : मृतकों की संख्या 365 हुई

उत्तर प्रदेश में कोविड—19 संक्रमण से 20 और मौतों के साथ शुक्रवार को मृतकों की संख्या 365 हो गयी जबकि संक्रमण के कुल 12, 616 मामले हो गये . स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर शाम जारी बुलेटिन में बताया गया कि संक्रमण के उपचाराधीन मामलों की संख्या 4642 है . कुल 7609 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है. बुलेटिन में कहा गया कि बीते 24 घंटे में 20 और मौतों के साथ मृतकों की संख्या 365 हो गयी है जबकि संक्रमित लोगों की संख्या 12, 616 हो गयी है .

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोविड—19 संक्रमण से 20 और मौतों के साथ शुक्रवार को मृतकों की संख्या 365 हो गयी जबकि संक्रमण के कुल 12, 616 मामले हो गये . स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर शाम जारी बुलेटिन में बताया गया कि संक्रमण के उपचाराधीन मामलों की संख्या 4642 है . कुल 7609 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है. बुलेटिन में कहा गया कि बीते 24 घंटे में 20 और मौतों के साथ मृतकों की संख्या 365 हो गयी है जबकि संक्रमित लोगों की संख्या 12, 616 हो गयी है .

बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा तीन मौतें कानपुर नगर में हुईं . मेरठ, आगरा, गाजियाबाद, प्रयागराज में दो दो लोगों की मौत हुई जबकि गौतम बुद्ध नगर, बस्ती, हापुड, फिरोजाबाद, मुरादाबाद, वाराणसी, मथुरा, महाराजगंज और बागपत में एक-एक व्यक्ति की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई . सबसे अधिक 60 मौतें आगरा में हुई. मेरठ में 47, कानपुर नगर में 25, गाजियाबाद, अलीगढ और फिरोजाबाद में उन्नीस उन्नीस, मुरादाबाद में 13, बस्ती में 11 लोगों ने कोरोना संक्रमण से जान गंवायी .

प्रदेश में हालांकि ठीक होने की दर 60 प्रतिशत से अधिक है . इससे पहले प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि जांच के मामले में प्रदेश में बृहस्पतिवार को फिर एक नया कीर्तिमान स्थापित हुए . बृहस्पतिवार को 15, 607 नमूनों की जांच की गयी . अब तक कुल 4, 19, 994 नमूनों की जांच की जा चुकी है . प्रसाद ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं ने 15, 52, 199 प्रवासी श्रमिकों और कामगारों के घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया है.

Posted By- Pankaj Kumar Pathak

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel