अमेरिका में पढ़ने वाली छात्रा की छेड़खानी के दौरान यूपी में सड़क हादसे में मौत, मिली थी 4 करोड़ की स्कॉलरशिप

बुलंदशहर में अमेरिका से स्वदेश लौटी होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी की मनचलों की छेड़खानी से बचने के दौरान सड़क हादसे में मौत हो गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2020 10:15 AM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में अपराध की रोज होती घटनाओं के ने राज्य के कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिया हैं. उत्तर प्रदेश में मनचले शोहदे के हौसले किस कदर बुलंद हैं, इसकी एक बानगी बुलंदशहर में देखने को मिली है. बुलंदशहर में अमेरिका से स्वदेश लौटी होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी की मनचलों की छेड़खानी से बचने के दौरान सड़क हादसे में मौत हो गई.

बता दें कि घटना उत्तर प्रदेश बुलंदशहर की है, जहां सड़क हादसे में अमेरिका में पढ़ाई कर रही है सुदीक्षा भाटी की छेड़छाड़ के चक्कर में सड़क हादसे में मौत हो गई. इस हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. मृतक छात्रा के चाचा सतेंद्र भाटी ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि वो HCL की तरफ से 4 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप पर अमेरिका में पढ़ रही थीं. रास्ते में एक बुलेट ने हमें कई बार ओवरटेक किया, मैंने मोटरसाइकिल की स्पीड कम की और बुलेट सवार ने आगे जाकर अचानक ब्रेक मारी जिसमें बैलेंस बिगड़ने से हादसा हुआ, जिसमें शुभिक्षा के सिर में चोट लगी.

वहीं इस घटना पर बुलंदशहर के एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव ने कहा है कि मामला दर्ज कर लिया गया है, जांच की जा रही है. वहीं इस मामले पर बसपा सुप्रिमो मायवती ने भी बयान दिया है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि बुलन्दशहर में अपने चाचा के साथ बाईक पर जा रही होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी को मनचलों की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी, जो अति-दुःखद, अति-शर्मनाक व अति-निन्दनीय। बेटियाँ आखिर कैसे आगे बढ़ेंगी? यूपी सरकार तुरन्त दोषियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करे, बीएसपी की यह पुरजोर माँग है.

Next Article

Exit mobile version