UP : बीजेपी विधायक हत्याकांड में आरोपी को यूपी पुलिस ने किया एनकाउंटर में ढेर
UP उत्तर प्रदेश पुलिस ने रविवार को राजधानी लखनऊ में 1 लाख का इनामी बदमाश राकेश पांडे जिसका दूसरा नाम हनुमान पांडे भी है को एक एनकाउंटर में मार गिराया है.
लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस ने रविवार को राजधानी लखनऊ में 50 हजार का इनामी बदमाश राकेश पांडे जिसका दूसरा नाम हनुमान पांडे भी है को एक एनकाउंटर में मार गिराया है. गौरतलब है कि राकेश पांडे 2005 में बीजेपी के विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड में आरोपी था. राकेश पांडे उर्फ हनुमान पांडे जो मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी का बेहद करीबी भी बताया जाता जिसे उसे एसटीएफ ने लखनऊ के सरोजनी नगर इलाके में मार गिराया है.
Rakesh Pandey killed in an encounter with UP Special Task Force (STF) near Sarojini Nagar Police Station in Lucknow: IG UP STF, Amitabh Yash
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 9, 2020
बता दें कि भाजपा के पूर्व विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड मामले में पिछले साल दिल्ली की विशेष सीबीआई अदालत ने पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया था. करीब 14 साल बाद आए इस फैसले से सवाल उठाने लगा थें कि 500 राउंड गोलियां चलीं जिसमें सात लोग मारे गए और कातिल कोई भी नहीं निकला. 29 नवंबर 2005 की तारीख गाजीपुर के मोहम्मदाबाद से बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय और उनके छह साथियों को गोलियों से छलनी कर दिया गया था. हमलावरों ने एके-47 से 500 राउंड गोलियां चलाई थीं. सातों शवों से 100 से ज्यादा गोलियां निकाली गयीं थी.
गौरतलब है कि 2005 में हुई इस हत्या का आरोप बसपा विधायक मुख्तार अंसारी, मुन्ना बजरंगी समेत पांच लोगों पर था. इसमें से मुन्ना बजरंगी की बीते दिनों जेल में हत्या कर दी गयी थी. बागपत जेल में बीते साल मारे गए मुन्ना बजरंगी को मुख्तार अंसारी का दायां हाथ माना जाता था. पूर्वांचल की सियासत और अपराध जगत की गहराई से जानकारी रखने वालों का मानना है कि मुख्तार को इन दिनों एक के बाद एक सफलता मिलने से उनके कुनबे का कद बढ़ा है.
Posted By : Rajat Kumar