CM योगी का बड़ा ऐलान- माफिया के कब्जे से छुड़वाई गई जमीन पर UP के इन लोगों के लिए बनेंगे मकान

Uttar Pradesh News, CM Yogi Adityanath : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भू माफिया और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि माफियाओं के कब्जे से मुक्त हुई जमीन पर वकीलों, पत्रकारों और शिक्षकों के आवास बनाकर देगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2020 12:22 PM
an image

Uttar Pradesh News, CM Yogi Adityanath : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भू माफिया और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है. कानपुर के विकास दुबे कांड के बाद से ही प्रदेश के बड़े माफियाओं पर योगी सरकार लगातार कार्रवाई कर उनके अवैध निर्माण को ध्वस्त कर रही है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि माफियाओं के कब्जे से मुक्त हुई जमीन पर वकीलों, पत्रकारों और शिक्षकों के आवास बना कर देगी.

प्रयागराज में एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा कि माफियाओं के कब्जे से मुक्त हुई जमीन पर आवास बनाकर वकीलों, पत्रकारों और शिक्षकों को नो प्रॉफिट-नो लॉस पर दिया जाएगा. इसको लेकर सीएम ने विकास प्राधिकरणों को सरकार ने निर्देश दिया है. वही कार्यक्रम में मजाकिया अंजदाज में सीएम योगी ने कहा कि माफिया से मुक्त करवाई गई जमीनों पर फ्लैट बनाकर वकीलों को दिए जाने से माफिया उन पर दोबारा कब्जा करने की हिम्मत भी नहीं कर सकेंगे.

Also Read: Kisan Andolan News: किसानों के समर्थन में आत्महत्या करने वाले संत बाबा राम सिंह कल होगा अंतिम संस्कार, राहुल गांधी ने कहा-मोदी सरकार जिद छोड़ो

बता दें कि इन दिनों उत्तर प्रदेश में माफियाओं और सरगनाओं की संपत्ति को जब्त करने के साथ ही उनके अवैध निर्माण पर कार्रवाई भी हो रही है. इसके लिए अभियान भी चलाया जा रहा है. इस कड़ी में पहले विधायक मुख्तार अंसारी और पूर्व सांसद अतीक अहमद समेत कई पर कार्रवाई की जा चुकी है. योगी सरकार का मकसद सूबे में माफिया नेटवर्क को पूरी तरह से खत्म करना है.

Exit mobile version