UP: बीजेपी के वरिष्ठ नेता की गोली मारकर हत्या, सीएम योगी ने 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करने के दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश के बागपत में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर की बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या कर दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2020 10:00 AM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामले में उत्तर प्रदेश के बागपत में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर की बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि संजय खोखर मॉर्निंग वॉक पर अपने खेत के लिए निकले थे, उसी दौरान बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बागपत के पूर्व बीजेपी जिला अध्यक्ष संजय खोखर की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. इस मामले में उन्होंने संजय खोखर के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है, साथ ही मुख्यमंत्री ने इस मामले में जांच कर दोषियों के विरुद्ध 24 घंटे में विधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि इस मामले में जवाबदेही भी तय की जाए. इस घटना से उनके परिजन सकते में हैं, बताया जा रहा है कि संजय खोखर मंगलवार सुबह अकेले टहलने के लिए घर से निकले थे. उसी दौरान हमलावरों ने उन्हें निशाना बनाया.

कल बीजेपी विधायक हत्याकांड में आरोपी को यूपी पुलिस ने किया था एनकाउंटर में ढेर

वहीं बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने रविवार को राजधानी लखनऊ में 50 हजार का इनामी बदमाश राकेश पांडे जिसका दूसरा नाम हनुमान पांडे भी है को एक एनकाउंटर में मार गिराया था. गौरतलब है कि राकेश पांडे 2005 में बीजेपी के विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड में आरोपी था. राकेश पांडे उर्फ हनुमान पांडे जो मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी का बेहद करीबी भी बताया जाता जिसे उसे एसटीएफ ने लखनऊ के सरोजनी नगर इलाके में मार गिराया था. बता दें कि भाजपा के पूर्व विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड मामले में पिछले साल दिल्ली की विशेष सीबीआई अदालत ने पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version