9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लव जिहाद : प्रेमी ने मां-बेटी की हत्या कर शव को घर में दफनाया, पुलिस ने की घर खुदाई तो खुले कई राज

love jihad मेरठ में अभी एक और लव जिहाद का मामला सामने आया है. परतापुर के भूड़ बराल में मां बेटी की हत्या करने के बाद शव को घर के अंदर जमीन में गाड़ दिया.

मेरठ : मेरठ में अभी एक और लव जिहाद का मामला सामने आया है. परतापुर के भूड़ बराल में मां बेटी की हत्या करने के बाद शव को घर के अंदर जमीन में गाड़ दिया.सनसनीखेज वारदात को महिला के प्रेमी ने ही अंजाम दिया है. प्रेमी से पूछताछ के बाद पुलिस ने घर की खोदाई करने के बाद दोनों के शवों को निकाल लिया है. महिला गाजियाबाद के लोनी की बतायी जा रही है, जो पिछले पांच साल से अपनी बच्ची के साथ आरोपित की पत्नी बनकर रह रही थी.

गाजियाबाद के लोनी की रहने वाली प्रिया शादीशुदा थी. पांच साल पहले प्रिया को भूड़बराल में रहने वाले शमशाद से प्यार हो गया. शमशाद ने हिंदू नाम बताकर प्रिया को अपने प्रेम जाल में फंसाया था. प्रिया की एक बेटी कशिश भी उसके साथ रहती थी. शमशाद ने हिंदू नाम बदलकर प्रिया को अपने साथ रखा. इंस्पेक्टर आनंद प्रकाश मिश्रा ने बताया कि शमशाद ने प्रिया और उसकी बेटी कशिश को पांच साल तक अपने साथ बतौर पत्नी बनाकर रखा. उसके बाद प्रिया को पता चला कि शमशाद विशेष संप्रदाय से जुड़ा हुआ है. इसी बात को लेकर प्रिया ने विरोध शुरू कर दिया. 28 मार्च को शमशाद ने मां-बेटी की हत्या करने के बाद शव घर के अंदर जमीन में गाड़ दिया.

दो युवतियों की हत्या कर हाइवे के किनारे फेका शव

उन्नाव के अंतर्गत दही चौकी क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गयी, जब हाइवे किनारे एक ढाबे के पीछे दो युवतियों के शव बरामद हुए. पुलिस की अबतक की जांच में युवतियों की हत्या के बाद शवों को यहां फेंके जाने और करीब 10-12 दिन पुराने शव होने की बात सामने आयी है. फिलहाल अभी तक दोनों युवतियों की शिनाख्त नहीं हो सकी है, पुलिस उनकी पहचान कराने और हत्या के सुराग तलाशने में जुटी है.

लखनऊ-कानपुर हाइवे स्थित दही चौकी क्षेत्र में ढाबा के पास कबाड़ गोदाम है, जिसके पीछे दो युवतियों के शव पड़े होने की सूचना मुर्तजानगर निवासी राम किशोर पाल स्थानीय लोगों ने दी. रामकिशोर अपना मकान बनवाने के सिलिसले में शिवनगर आते जाते हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की. कोतवाल दिनेश चंद्र मिश्रा ने आलाधिकारियों को घटना से अवगत कराया.एएसपी उत्तरी विनोद कुमार पांडे व सीओ सिटी यादवेंद्र यादव भी मौके पर पहुंच गये. अधिकारियों ने आसपास के गांव व हाइवे किनारे के लोगों से युवतियों की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली. पुलिस के अनुसार दोनों शव करीब 10 से 12 दिन पुराने हैं और युवतियों की उम्र 25 से 27 साल के बीच है. सीओ सिटी यादवेंद्र यादव ने बताया कि युवतियों की हत्या का अंदेशा लग रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें