यूपी के महोबा में छात्रों को ट्रक ने कुचला, दो की मौत, तीन की हालत गंभीर

uttar pradesh latest news : उत्तर प्रदेश के mahoba जिले से गुरुवार सुबह-सुबह एक दुर्घटना की खबर आई. जानकारी के अनुसार यहां कोचिंग पढ़ने जा रहे एक दर्जन छात्रों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया जिसमें दो छात्रों की मौत हो गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2020 11:45 AM

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से गुरुवार सुबह-सुबह एक दुर्घटना की खबर आई. जानकारी के अनुसार यहां कोचिंग पढ़ने जा रहे एक दर्जन छात्रों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया जिसमें दो छात्रों की मौत हो गई. हादसे में तीन की हालत गंभीर है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसे के बाद गुस्साए परिजन हंगामा किया, जिन्हें संभालने के लिए प्रशासन ने कई थानों की फोर्स बुलाने का काम किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह-सुबह कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के सुंगिरा गांव में हाईस्कूल और इंटर के छात्र कोचिंग पढ़ने घर से निकले थे. तभी एक तेज रफ्तार ट्रक आई और रास्ते में इन छात्रों को कुचल दिया.

Also Read: Pneumonia Vaccine : पीएम मोदी का ‘आत्मनिर्भर भारत’! देश में न्यूमोनिया का पहला टीका विकसित, जानें कब से आएगा बाजार में

प्रभारी निरीक्षक अनूप दुबे ने बताया : कुलपहाड़ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अनूप दुबे ने बताया कि सुबह साढ़े छह बजे के करीब सुगिरा गांव से साइकिल से कुलपहाड़ कस्बे में ट्यूशन पढ़ने जा रहे 12वीं के पांच छात्रों को एक ट्रक ने कुचल दिया. घटना में धर्मेंद्र साहू (17) और कपिल (18) की मौके पर ही मौत हो गयी है. जितेंद्र गुप्ता (17), देवेन्द्र (17) और एक अन्य छात्र घायल हुए हैं. इनमें जितेंद्र की हालत ज्यादा नाजुक है. घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

ट्रक चालक का लगाया जा रहा है पता : अनूप दुबे ने बताया कि हादसे के बाद चालक ट्रक के साथ फरार हो गया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. बाद में प्रशासन द्वारा समझाने पर प्रदर्शनकारियों ने रास्ता खोल दिया. दुबे ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. ट्रक चालक का पता लगाया जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version