24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP में मां-बेटी आत्मदाह मामला : 4 पुलिसकर्मी निलंबित, MIM नेता कदीर खान गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लोकभवन (मुख्यमंत्री कार्यालय) के सामने एक महिला और उसकी बेटी द्वारा शुक्रवार को आत्मदाह का प्रयास किया गया. इस मामले पर में लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने मीडिया को जानकारी दी.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लोकभवन (मुख्यमंत्री कार्यालय) के सामने एक महिला और उसकी बेटी द्वारा शुक्रवार को आत्मदाह का प्रयास किया गया. इस मामले पर में लखनऊ के पुलिस कमीश्नर सुजीत पांडे ने मीडिया को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ये घटना आपराधिक षड्यंत्र के तहत की गई जिसमें कुछ लोगों ने भूमिका निभाई है. इसमें कांग्रेस नेता अनुप पटेल समेत 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, MIM नेता कदीर खान को गिरफ्तार ​कर लिया गया है. पुलिस कमीश्नर ने आगे कहा कि 4 पुलिसकर्मियों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के लिए निलंबित कर दिया गया है.

बताया जा रहा है कि मां-बेटी ने भूमि विवाद के कारण परेशान होकर शुक्रवार शाम आत्मदाह का प्रयास किया था. इसपर विपक्षी दलों बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘‘जमीन विवाद मामले में अमेठी जिला प्रशासन से न्याय न मिलने पर मां-बेटी को लखनऊ में मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने आत्मदाह (का प्रयास) करने को मजबूर होना पड़ा. उत्तर प्रदेश सरकार इस घटना को गम्भीरता से ले, पीड़ितों को न्याय दे और लापरवाह अफसरों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करे ताकि ऐसी घटना पुनः न हों.

वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘‘लोकभवन के सामने दो महिलाओं द्वारा आत्मदाह (के प्रयास) की घटना सोती हुई सरकार को जगाने के लिए क्या काफी नहीं है या फिर असंवेदनशील सरकार एवं मुख्यमंत्री जी किसी और बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं. क्या उत्तर प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज़ है !

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें