कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने फिर एक बार उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है.इस बार उन्होंने पोस्टमार्टम गृह में अव्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साधा है.
दरअसल, प्रियंका गांधी ने अलीगढ़ के पोस्टमार्टम गृह में अव्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने आज अपने ट्वीटर हैंड़ल से ट्वीट करते हुए अपनी बात रखी और सरकार के दावों पर सवाल खड़े किए.
अपने ट्वीट में उन्होने लिखा कि अलीगढ़ के पोस्टमार्टम गृह में भारी अव्यवस्था है और यहां शव बाहर रखे हुए हैं. मृतकों के परिजनों के अनुसार उनसे बर्फ की सिल्ली के लिए पैसे की उगाही हो रही है. प्रियंका ने सरकार पर निशाना साधते हुए आगे लिखा ” कोरोना काल में सरकार के दावों के बावजूद भारी दुर्दशा की खबरें आ रही हैं. इस जानकारी के लिए उन्होंने मीडिया रिपोर्ट का हवाला दिया है.
जानकारी के मुताबिक, अलीगढ़ पोस्टमार्टम गृह में रोजाना लाए जाने वाले शवों की संख्या तेजी से बढ़ी हुई है. कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या भी इसका एक कारण बताया जा रहा है.