प्रियंका गांधी ने पोस्टमार्टम गृह में अव्यवस्था को लेकर सरकार पर साधा निशाना, पैसे उगाही का लगाया आरोप

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने फिर एक बार उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है.इस बार उन्होंने पोस्टमार्टम गृह में अव्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साधा है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 28, 2020 11:34 AM
an image

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने फिर एक बार उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है.इस बार उन्होंने पोस्टमार्टम गृह में अव्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साधा है.

Also Read: दो बच्चे की मां कम उम्र के लड़के संग हुई फरार, पति ने थाने में दर्ज कराई शिकायत अलीगढ़ के पोस्टमार्टम गृह में अव्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए

दरअसल, प्रियंका गांधी ने अलीगढ़ के पोस्टमार्टम गृह में अव्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने आज अपने ट्वीटर हैंड़ल से ट्वीट करते हुए अपनी बात रखी और सरकार के दावों पर सवाल खड़े किए.

अपने ट्वीट में प्रियंका ने लिखा…

अपने ट्वीट में उन्होने लिखा कि अलीगढ़ के पोस्टमार्टम गृह में भारी अव्यवस्था है और यहां शव बाहर रखे हुए हैं. मृतकों के परिजनों के अनुसार उनसे बर्फ की सिल्ली के लिए पैसे की उगाही हो रही है. प्रियंका ने सरकार पर निशाना साधते हुए आगे लिखा ” कोरोना काल में सरकार के दावों के बावजूद भारी दुर्दशा की खबरें आ रही हैं. इस जानकारी के लिए उन्होंने मीडिया रिपोर्ट का हवाला दिया है.

प्रियंका गांधी ने पोस्टमार्टम गृह में अव्यवस्था को लेकर सरकार पर साधा निशाना, पैसे उगाही का लगाया आरोप 2
रोजाना लाए जाने वाले शवों की संख्या तेजी से बढ़ी

जानकारी के मुताबिक, अलीगढ़ पोस्टमार्टम गृह में रोजाना लाए जाने वाले शवों की संख्या तेजी से बढ़ी हुई है. कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या भी इसका एक कारण बताया जा रहा है.

Exit mobile version