Uttar Pradesh News: यमुना एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा, कंटेनर से टक्कर के बाद कार में लगी आग, 5 जिंदा जले

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेसवे पर एक कार कंटेनर से टक्करा गयी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में आग लग गयी जिससे उसमें सवार पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2020 10:55 AM

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के आगरा में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेसवे पर एक कार कंटेनर से टक्करा गयी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में आग लग गयी जिससे उसमें सवार पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. जानकारी का मुताबिक हादसा विपरीत दिशा से आ रहे एक कंटेनर के कार में टकराने के बाद हुआ. उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेसवे पर एक कार कंटेनर से टक्कर से जुड़ी हर Breaking news in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

आगरा के जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि खंदौली में आज तड़के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ट्रक से टकराने के बाद गाड़ी में आग लग गयी. इस हादसे में कार में सवार पांच लोग जिंदा जल गए. डीएम ने आगे कहा कि हम पीड़ितों के परिजनों के पास पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं हादसे के बाद से ट्रक ड्राइवर गायब है. वहीं, आगरा के SSP बबलू कुमार ने कहा कि इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Also Read: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के 100 साल होने पर PM मोदी करेंगे संबोधित, 56 साल बाद AMU में किसी प्रधानमंत्री का भाषण

जानकारी के मुताबिक कि लखनऊ से एक कार में सवार होकर पांच लोग दिल्ली जा रहे थे. कार यमुना एक्सप्रेसवे पर आगरा के खंदौली इलाके में पहुंची थी तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक कंटेनर ने कार में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में आग लग गई. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

Next Article

Exit mobile version