20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी सरकार 2.0 का एक साल : मायावती ने बताया विवादों से घिरा हुआ कार्यकाल, दी यह सलाह…

बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज बीजेपी की केंद्र सरकार के वर्तमान कार्यकाल के 1 वर्ष पूरे होने पर इस अवधि को विवादों से घिरा हुआ बताया है.दरअसल केंद्र की भाजपा सरकार ने आज अपने कार्यकाल का एक वर्ष पूरा कर लिया.जिसपर मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि केन्द्र में बीजेपी सरकार का एक वर्ष पूरा होने पर आज अनेकों दावे किए गए हैं किन्तु वे जमीनी हकीकत व जनता की सोच व समझ से दूर न हों तो बेहतर है.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज बीजेपी की केंद्र सरकार के वर्तमान कार्यकाल के 1 वर्ष पूरे होने पर इस अवधि को विवादों से घिरा हुआ बताया है.दरअसल केंद्र की भाजपा सरकार ने आज अपने कार्यकाल का एक वर्ष पूरा कर लिया.जिसपर मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि केन्द्र में बीजेपी सरकार का एक वर्ष पूरा होने पर आज अनेकों दावे किए गए हैं किन्तु वे जमीनी हकीकत व जनता की सोच व समझ से दूर न हों तो बेहतर है.

Also Read: तांत्रिक ने 10वीं के छात्र की चढ़ाई बलि, काटी जीभ, ऐसे हुआ खुलासा

मायावती ने भाजपा के कार्यकाल पर लगाया प्रश्नचिन्ह :

मायावती ने भाजपा के कार्यकाल पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि इनका यह कार्यकाल अधिकतर मामलों में काफी विवादों से घिरा रहा है जिनपर इनको देश व आमजनहित में जरूर गम्भीरता से चिन्तन करना चाहिये.

हालत पहले से भी अधिक कष्टदायक :

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि देश की लगभग 130 करोड़ जनसंख्या में से अधिकतर गरीबों, बेरोजगारों, किसानों, प्रवासी श्रमिकों व महिलाओं आदि का जीवन तो यहाँ पहले से भी अधिक अति-कष्टदायक ही बना हुआ है, जो अति-दुःखद है व जिसे जल्दी से भुलाया नहीं जा सकता है.

भाजपा सरकार को सलाह :

वहीं भाजपा सरकार को सलाह देते हुए मायावती अपने एक अन्य ट्वीट में लिखती हैं कि “केन्द्र सरकार को अपनी नीतियों व कार्यशैली के बारे में खुले मन से जरूर समीक्षा करनी चाहिये और जहाँ पर इनकी कमियाँ रहीं हैं, उनपर इनको पर्दा डालने की बजाय, उन्हें दूर करना चाहिये”. मायावती ने कहा कि बी.एस.पी के द्वारा भाजपा को देश व जनहित में यही सलाह है.

Posted by : Thakur Shaktilochan Sandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें