21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योगी सरकार ने जारी किया आंकड़ा, बताया यूपी में कौन सा विभाग रोजगार देने में रहा टॉप

Uttar Pradesh Latest News Updates उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने अपने शासनकाल के दौरान बीते चार वर्षों में लोगों को नौकरी दिए जाने को लेकर विभागावार आंकड़े जारी किए हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव और कांग्रेस ने इन आंकड़ों को सिरे से खारिज कर दिया है. गौर हो कि यूपी की योगी सरकार के 4 साल का कार्यकाल 19 मार्च को पूरा होने जा रहा है. ऐसे में सरकार अलग-अलग मोर्चों पर अपनी पीठ थपथपाती दिख रही है.

Uttar Pradesh Latest News Updates उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने अपने शासनकाल के दौरान बीते चार वर्षों में लोगों को नौकरी दिए जाने को लेकर विभागावार आंकड़े जारी किए हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव और कांग्रेस ने इन आंकड़ों को सिरे से खारिज कर दिया है. गौर हो कि यूपी की योगी सरकार के 4 साल का कार्यकाल 19 मार्च को पूरा होने जा रहा है. ऐसे में सरकार अलग-अलग मोर्चों पर अपनी पीठ थपथपाती दिख रही है.

इन सबके बीच, सरकार के कामकाज के आकलन के जरिए विपक्ष 2022 के चुनाव के मद्देनजर सरकार को टारगेट करने में जुटा है. वहीं, लोक संकल्प पत्र के वादे में भाजपा की ओर से रोजगार को लेकर जितना सपना दिखाया था, वो सरकार के चार साल पूरे होने पर कितना परवान चढ़ता दिख रहा है. एक प्रमुख न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, जवाब के तौर पर सरकार ने आंकड़ों भी तैयार कर लिया है और विभागावार रोजगार के आंकड़े भी गिनाए जा रहे हैं. इसके अलावा योगी सरकार ने विभिन्‍न विभागों में 86 हजार पदों पर पर भर्ती की प्रक्रिया जारी होने की बात कही है.

उत्तर प्रदेश में विभागवार नियुक्तियां

पुलिस विभाग : 137253

बेसिक शिक्षा : 121000

राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन : 28622

यूपी लोक सेवा आयोग : 27168

उत्‍तर प्रदेश अधीनस्‍थ चयन बोर्ड : 19917

चिकित्‍सा स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण : 8556

माध्‍यमिक शिक्षा विभाग : 14436

यूपीपीसीएल : 6446

उच्‍च शिक्षा : 4988

चिकित्‍सा शिक्षा विभाग : 1112

सहकारिता विभाग : 726

नगर विकास : 700

सिंचाई एवं जल संसाधन : 3309

वित्‍त विभाग : 614

तकनीकी शिक्षा : 365

कृषि : 2059

आयुष : 1065

कुल : 390194

Also Read: Visakhapatnam Municipal Corporation Elections : YSRCP बहुमत के करीब, जानिए TDP समेत अन्य दलों को मिली कितनी सीटें

Upload by Samir Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें