नये साल में PM मोदी के संसदीय क्षेत्र को मिलेगी एक और सौगात, वाराणसी के ठाठ में चार चांद लगाने को तैयार योगी सरकार

Uttar Pradesh News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi )का संसदीय क्षेत्र वाराणसी को एक और सौगात मिलने जा रहा है. गंगा की लहरों में अठखेलियां करने वाली नावें नये साल में सीएनजी (CNG Boats in Varanasi) से चलेंगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2020 11:06 AM
an image

Uttar Pradesh News, Varanasi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi ) का संसदीय क्षेत्र वाराणसी को एक और सौगात मिलने जा रहा है. गंगा की लहरों में अठखेलियां करने वाली नावें नये साल में सीएनजी (CNG Boats in Varanasi) से चलेंगी. नावों के रूप में काशी उत्तर पर्देश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ काशी को नये साल में ये सौगात देंगे. वाराणसी नगर निगम (Varanasi Nagar Nigam) ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. सीएम योगी की ये योजना काफी महत्वपूण है क्योंकि सीएनजी नावों से गांगा में ना तो प्रदूषण फैलेगा और न ही वह शोर करेगी.

बता दें कि पायलट प्रोजेक्‍ट के तहत घाट पर काशी के ही खिरकिया घाट पर सीएनजी स्‍टेशन को तैयार किया जा रहा है. पहले फेज में करीब 51 नौकाओं में सीएनजी इंजन लगाया जाएगा. काशी के डीएम कौशल राज शर्मा के अनुसार गेल इंडिया ने कार्पोरेट सोशल रेस्‍पोंसिबिल्‍टी प्रोजेक्ट के तहत इस काम को कर रही है. वही उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट मे लगभग 34 करोड़ का बजट लगने का अनुमान है. गेल इंडिया इस प्रोजेक्ट से काशी के 1,700 छोटी और बड़ी नाव में सीएनजी इंजन लगायेगी.

Also Read: Kisan Andolan News: किसान आज देश भर में मनाएंगे शहीदी दिवस, 30 हजार किसान कूच करेंगे दिल्ली, सरकार की बढ़ेगी टेंशन

बता दें कि धर्मनगरी वाराणसी में गंगा घाटों को प्रदूषण से मुक्त कराने के लिए ये कदम उठाये गये है. डीजल बोट से फैलने वाले धुएं को खत्म कर सीएनजी से नाव चलाने की तैयारी काफी पहले से की जा रही थी, जो अब जाकर साकार होने वाला है. मालूम हो कि बनारस में देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी भारी संख्या में सैलानी आते हैं.

Exit mobile version