UP में जहरीली शराब बनाने वालों की खैर नहीं, योगी सरकार जब्त करेगी दोषियों की संपत्ति
Uttar Pradesh News: जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद अब यूपी सरकार अवैध शराब बनाने वाले माफियाओं पर कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है. माफिया और अपराधियों की तरह अवैध शराब बनाने वाले पर भी योगी सरकार अब नकेल कसने जा रही है.
Uttar Pradesh News : जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद अब यूपी सरकार अवैध शराब बनाने वाले माफियाओं पर कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है. माफिया और अपराधियों की तरह अवैध शराब बनाने वाले पर भी योगी सरकार अब नकेल कसने जा रही है. उत्तर प्रदेश सरकार ने नकली शराब बनाने के मामलों में दोषी पाए गए लोगों की संपत्ति को ज़ब्त करने का फैसला किया.
Uttar Pradesh government decides to attach the property of those found guilty in cases of manufacturing spurious liquor
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 21, 2020
बता दें कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जहरीली शराब से कई मौत हुई थीं. हाल ही के दिनों में उत्तर प्रदेश के कई जिलों मथुरा (Mathura), फिरोजाबाद (Firozabad), लखनऊ (Lucknow), प्रयागराज (Prayagraj) जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो चुकी है. मामले में योगी सरकार की तरफ से कार्रवाई भी की गई है. वहीं अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज की घटना के बाद कड़ा रूख अख्तियार कर लिए हैं.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में अपराध की काली कमाई से जुटाई गयी अवैध संपत्तियां इन दिनों योगी सरकार के खास निशाने पर हैं. माफिया और अपराधियों के विरुद्ध चल रही पुलिस-प्रशासन की इस मुहिम के तहत कई कुख्यातों पर नकेल कसी गयी है. यूपी पुलिस ने अब तक अपराधियों की 266 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां जब्त की हैं, जिनमें मुख्तार अंसारी की करीब 66 करोड़ रुपये की संपत्ति शामिल है. इसके अलावा माफिया पूर्व सांसद अतीक अहमद की भी करीब 60 करोड़ की संपत्ति जब्त की गयी है.