Loading election data...

लॉकडाउन में खत्म हुआ धोबी घाट का सूनापन, लेकिन संक्रमण के भय से जारी है धोबियों की मुश्किलें

यूपी में दो महीने से अधिक समय की पाबंदी के बाद अब लॉकडाउन के नियमों में नरमी बरती गई है. इसके साथ ही दो महीने से सूना पड‍़े धोबी घाटों पर अब वापस हलचल दिखने लगी है. हालांकि कोरोना संक्रमण का भय अभी भी धोबियों की मुसीबतों को कम नहीं होने दे रहा है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 2, 2020 2:41 PM

यूपी में दो महीने से अधिक समय की पाबंदी के बाद अब लॉकडाउन के नियमों में नरमी बरती गई है. इसके साथ ही दो महीने से सूना पड‍़े धोबी घाटों पर अब वापस हलचल दिखने लगी है. हालांकि कोरोना संक्रमण का भय अभी भी धोबियों की मुसीबतों को कम नहीं होने दे रहा है.

Also Read: UP सहायक शिक्षक भर्ती : क्वालीफाइड उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, जानें पूरी जानकारी

पहले की तरह नहीं दिखी रौनक :

अब 1 जून से लागू लॉकडाउन 5 में कई सेवाओं पर से लगाई गई पाबंदियों को हटा लिया गया है. मंगलवार को लखनऊ के धोबी घाट पर पहले की तरह ही धोबी कपड़ों को धुलते तो दिखे लेकिन उनकी संख्या बेहद कम थी. घाट पर काम कर रहे धोबी मोहम्मद जावेद ने समाचार एजेंसी ANI को अपनी परेशानी बताई.

कपड़ा देने में डरने लगे हैं लोग :

उन्होंने कहा कि हमें काम करने की अब छूट मिल गई है. पिछले कुछ दिनों से हमें ये छूट तो मिली लेकिन हमें इससे कोई फायदा नहीं हुआ. दुकानें भी बंद थी.अभी लोग कपड़े ही नहीं देना चाहते हैं. उन्हें कपड़ा देने में भय लगता है. सभी कोरोना संक्रमण से अभी डरे हुए हैं.

पहले 300, अब कुछ ही धोबी आते हैं घाट :

जावेद ने बताया कि यहां धोबी घाट पर पहले 300 के करीब धोबी दिखते थे जो अपना काम यहां रोजाना करते थे.लेकिन अभी की हालत यह है कि कुछ ही धोबी आकर काम करते हैं. हमें अभी काफी कम कपड़े धोने के लिए मिलते हैं. वहीं राहत की घोषणा तो कर दी गई लेकिन यह सभी को नहीं मिल पा रहा है.

8 जून से राहत की है उम्मीद :

आगे धोबी जावेद बताते हैं कि सरकार ने अब 8 जून से छूट देने की बात कही है तो हमें उम्मीद है कि शायद हमें कुछ अधिक काम इस दौरान मिल जाए.बता दें कि यूपी सरकार ने लॉकडाउन को लेकर केंद्र सरकार के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का ही पालन करने का फैसला किया है.

Posted by : Thakur Shaktilochan Sandilya

Next Article

Exit mobile version