लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस पर हमला : आईपीएस अधिकारी घायल
यहां इज्जतनगर थाना क्षेत्र में लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस टीम पर सोमवार को उपद्रवियों ने हमला कर दिया. हमले में एक आईपीएस अधिकारी सहित कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि यह मामला इज्जतनगर के कर्मपुर चौधरी का है, जहां लॉकडाउन का पालन कराने गए पुलिसकर्मियों पर भीड़ ने हमला कर दिया . पुलिस पर हमले की सूचना पर एसपी (नगर) भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा.
इस दौरान आईपीएस अभिषेक वर्मा और अन्य पुलिसकर्मी घायल हुए हैं जिन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है. एसपी (नगर) रविंद्र सिंह ने बताया कि इज्जतनगर इलाके के कर्मपुर चौधरी में चीता मोबाइल के दो पुलिसकर्मी गांव में लॉकडाउन का पालन कराने गए थे, जहां लोगों ने उन पर हमला कर दिया. इसके बाद पुलिसकर्मी बैरियर वन चौकी पर वापस आ गए.
इस बीच करीब 200 से 250 लोगों की भीड़ चौकी पहुंच गई और भीड़ ने पथराव कर हमला किया. सिंह ने बताया कि बाद में पुलिस बल गांव गई तो फिर हमला करने की कोशिश की गई. एसपी (नगर) का कहना है कि इस सिलसिले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि पूरी घटना की वीडियो रिकार्डिंग पुलिस के पास है और इस घटना में जितने भी लोग शामिल हैं उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई होगी. ड्रोन कैमरे से निगरानी कर शरारती तत्व चिन्हित होंगे.