प्रियंका गांधी को सीएम योगी के मंत्री ने दिया जवाब, बस भेजने की अनुमति मांगने पर दी यह सलाह…
यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के उपर बयानों से हमला बोला है. प्रियंका गांधी के उपर उन्होंने ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया है.
यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के उपर बयानों से हमला बोला है. प्रियंका गांधी के उपर उन्होंने ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया है.
Also Read: 2500 से अधिक प्रवासियों को लेकर यूपी सरकार की 200 बसें सहारनपुर से बिहार रवाना
मंत्री सिद्धार्थ नाथ ने कहा कि ‘ कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी का एक हजार बसें उत्तर प्रदेश भेजने का सुझाव अप्रासंगिक है. उन्हें यह बात समझना चाहिए कि प्रवासी उत्तर प्रदेश से बाहर नहीं जा रहे हैं बल्कि अन्य राज्यों से यहां आ रहे हैं. प्रवासी मजदूर पंजाब और महाराष्ट्र जैसे राज्यों से यहां आ रहे हैं.जहां उनकी पार्टी कांग्रेस की ही सरकार है. इसलिए उन्हें अपने मुख्यमंत्रियों से अनुरोध करना चाहिए कि वो प्रवासियों के लिए बसों की व्यवस्था करे और श्रमिकों को यूपी भेजें. यहां हम उन्हें रिसिव करेंगे.
The migrant workers are coming from states like Maharashtra & Punjab so she should send these buses to Congress-ruled states. She should request her CMs to arrange buses to send workers to UP & we will receive them: Uttar Pradesh Cabinet Minister Sidharth Nath Singh (2/2) https://t.co/927FPxuRjR
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 17, 2020
प्रियंका गांधी ने 1000 बसें चलवाने की मांगी थी अनुमति :
मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह का यह बयान प्रियंका गांधी की उस मांग के बाद में आया है जिसमें उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से प्रवासियों की पीड़ा का जिक्र करते हुए यूपी सरकार पर ओछी राजनीति कर आरोप लगाया और बार्डर से 1000 बसें चलवाने की अनुमति मांगी थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि इन बसों का खर्च कांग्रेस पार्टी वहन करेगी.
प्रियंका गांधी ने ट्वीट भी किया था और लिखा था कि ‘हमारी बसें बॉर्डर पर खड़ी हैं. हजारों की संख्या में राष्ट्र निर्माता श्रमिक और प्रवासी भाई-बहन धूप में पैदल चल रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ जी हमें परमीशन दीजिए. हमें अपने भाइयों और बहनों की मदद करने दीजिए.’