Uttar Pradesh News: योगी सरकार के मंत्रीमंडल में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. मंगलवार को हुए योगी कैबिनेट की बैठक के बाद कई बातें निकल कर सामने आयी. कल शाम से ही सियासी गलियारों में चर्चा होने लगी कि यूपी सरकार के जलशक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने इस्तीफा दे दिया है. ऐसी भी खबरें सामने आयी कि जलशक्ति मंत्री ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप कर सरकार की तरफ से मिली सुरक्षा को भी वापस कर दिया है. हांलाकि इन सभी बातों पर खुद मंत्री दिनेश खटीक ने चुप्पी तोड़ी है.
#WATCH मेरठ: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दिनेश खटीक ने अपने इस्तीफे की खबर पर कहा, "कोई विषय नहीं है।" pic.twitter.com/Qxo5xHvaZv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 20, 2022
बुधवार को इस्तीफे के सवाल पर जलशक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने कहा इस बात में कोई सच्चाई नहीं है. बताया जा रहा है कि मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में दिनेश खटीक शामिल नहीं हुए थे. तब से इस बात ने और जोर पकड़ लिया कि खटीक कहीं न कहीं नाराज हैं. बुधवार को मीडिया से बात करते हुए जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री दिनेश खटीक अभी ऐसी खबरों को नकार रहे हैं. इस्तीफे के सवाल पर दिनेश खटीक ने कहा कि कोई विषय नहीं है.
Also Read: UP: आम आदमी पर महंगाई की मार, Amul के बाद पराग ने भी बढ़ाए अपने प्रोडक्ट के दाम
हांलाकि ANI की तरफ से जारी किए गए इस वीडियो में दिनेश खटीक कुछ कहने से बचते दिखे. वहीं लोक-निर्माण विभाग के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद भी अपने OSD के हटाए जाने के बाद से ही नाराज बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक ऐसा भी कहा जा रहा है कि जितिन प्रसाद आज गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात कर सकते हैं. बता दें कि PWD विभाग में ट्रांसफर सेशन के दौरान हुए तबादलों में कई बड़ी अनियमितताएं सामने आईं. इसके बाद CM ने एक कमेटी बना कर मामले की जांच सौंप दी. रिपोर्ट के बाद पहली कार्रवाई इनके OSD पर हुई. इसी कार्रवाई पर जितिन प्रसाद की नाराजगी की बात सामने आ रही है. हांलाकि इस पूरे मसले पर जितिन प्रसाद ने अभी तक कुछ भी नहीं कहा है.