यूपी सरकार के एक और मंत्री को कोरोना, पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी भी हुए संक्रमित
उत्तर प्रदेश में एक और मंत्री कोरोना संक्रमित हो गये हैं. ताजा मामला पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी का है. चौधरी को भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में एक और मंत्री कोरोना संक्रमित हो गये हैं. ताजा मामला पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी का है. चौधरी को भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. पंचायती राज मंत्री ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है. मंत्री भूपेंद्र सिंह ने ट्वीट कर संपर्क में आये लोगों से अपनी कोरोना जांच कराने की अपील की है.
उन्होंने लिखा कि कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड-19 टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. डॉक्टर्स की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं. मेरा निवेदन है कि जो लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आएं हैं, वो खुद को आइसोलेट कराकर अपनी जांच कराएं.
चौधरी ने लखनऊ में अपनी जांच कराई है और वहीं भर्ती हुए हैं. वो मुरादाबाद सिविल लाइन में रहते हैं. मंत्री के संक्रमित होने की जानकारी मिलते ही संगठन पदाधिकारियों से लेकर अफसरों में हड़कंप मच गया है. 15 अगस्त को उन्होंने कई जगहों पर झण्डारोहण किया था. इसमें संगठन के नेता और अफसर मौजूद रहे.
योगी सरकार के अब तक दो मंत्रियों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है. सरकार के मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष सत्यदेव सिंह कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी, खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी, स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. इसके अलावा बिसवा के भाजपा विधायक महेंद्र सिंह यादव और प्रदेश अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा दर्शना सिंह भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
posted by ashish jha