Aligarh News: मतदाताओं की अंतिम सूची में खामियों की भरमार, आबादी से अधिक वोटर, सुधार के लिए करें ये काम

Aligarh Nagar Nikay Chunav 2022: दिसंबर में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर अंतिम मतदाता सूची तैयार हो चुकी है. 7 नवंबर तक इसको देखकर दावे और आपत्तियां दर्ज कराई जा रही हैं. तैयार की गई मतदाता सूची में खामियों की भरमार है. इन कमियों को सुधारने के लिए प्रशासन ने हेल्प डेस्क शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2022 9:04 AM

Aligarh News: अलीगढ़ में दिसंबर में नगर निकाय चुनाव (Nagar Nikay Chunav 2022) होने हैं, जिसके लिए अंतिम मतदाता सूची तैयार की गई. 7 नवंबर तक इसको देखकर दावे और आपत्तियां दर्ज कराई जा रही हैं. तैयार की गई मतदाता सूची में खामियों की भरमार है. इन कमियों को सुधारने के लिए प्रशासन ने हेल्प डेस्क शुरू कर दी है.

वार्ड में आबादी से अधिक हैं वोटर

अलीगढ़ नगर निगम की अंतिम मतदाता सूची में कई वार्ड ऐसे हैं, जिनमें आबादी से अधिक वोटर दिखाए गए हैं. नगर निगम के उपसभापति मुकेश शर्मा ने बताया कि वार्ड 22 डोरी नगर में आबादी 10611 है, और वोटर 12887 हैं. इस बार सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद सिंह का कहना है कि 2011 की जनगणना के अनुसार, आबादी ली गई है, अब आबादी के बढ़ने से वोटर भी बढ़े हैं, जिससे अंतर आ रहा है.

वोटर लिस्ट में दिखी कई खामियां

नगर निकाय की अंतिम वोटर लिस्ट में कई लोगों के रिश्ते बदले जाने के भी मामले सामने आए हैं. किसी के पिता का नाम बदल गया है, तो किसी के पति का नाम बदल गया है, तो किसी का खुद का ही नाम बदल दिया गया है. बेटे को बाप और बाप को बेटा दिखा दिया गया है, तो पति की जगह देवर का नाम दिखा दिया गया है.

बदल दिए हैं मतदाताओं के क्षेत्र

नगर निकाय की अंतिम मतदाता सूची में मतदाताओं के क्षेत्र भी बदल दिए गए हैं. सरसौल निवासी विनीत सारस्वत ने अलीगढ़ के डीएम से इस संबंध में एक शिकायत भी की है, जिसमें उन्होंने कहा कि, गुरु रामदास नगर, एडीए कॉलोनी, साईं विहार कॉलोनी नक्शे के हिसाब से वार्ड नंबर 40 में है, लेकिन इसके मतदाताओं को वार्ड नंबर 32 में पहुंचा दिया गया है.

गलती सुधार के लिए प्रशासन ने शुरू की हेल्प डेस्क

नगर निकाय के लिए अंतिम मतदाता सूची में बेशुमार खामियां आने के बाद अलीगढ़ प्रशासन ने अलग-अलग जगह पर हेल्प डेस्क शुरू कर दी हैं, जो आपत्तियों और दावों पर काम कर रही हैं. अगर किसी मतदाता का वोट नहीं है, तो वह जवाहर भवन में बने काउंटर पर आवेदन कर सकते हैं. अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने राजनीतिक दलों से कहा है कि, सभी राजनीतिक दल अपने-अपने बीएलओ तैनात कर लें और मतदाता सूची में सुधार कराने के लिए सहयोग करें.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version