BrahMos मिसाइल के बाद अब UP में बनेंगे सेना के स्माल आर्म्स और असॉल्ट-स्नाइपर राइफल, ये कंपनियां कर रहीं निवेश
यूपी में ब्रह्मोस मिसाइस के लिए साथ ही सेना के लिए स्माल आर्म्स, असॉल्ट-स्नाइपर राइफल और सीक्यूबी कार्बाइन के कारतूस भी बनाए जाएंगे. इसके लिए दो कंपनियां 215 करोड़ का निवेश कर रही हैं.
UP Become Hub of Defence Equipment: उत्तर प्रदेश के डिफेंस कॉरिडोर (Uttar Pradesh Defense Corridor) में अब भारतीय सेना (Indian Army) की रक्षा जरूरतों के मुताबिक आधुनिक उपकरण और स्माल आर्म्स का निर्माण किया जाएगा. इसके तहत सेना में उपयोग की जाने वाली असॉल्ट राइफल (Assault Rifle), स्नाइपर राइफल (Sniper Rifle) और सीक्यूबी कार्बाइन के कारतूस डिफेंस कॉरिडोर के झांसी नोड में बनाए जाएंगे. इसके अलावा यहां पॉलीमर फ्रेम पिस्टल के फ्रेम एवं सुरक्षा उपकरण आदि बनाए जाएंगे. डिफेंस कॉरिडोर में डेल्टा कॉम्बैट सिस्टम्स लिमिटेड (डेल्टा) और वेरी विन डिफेंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किए जा रहे निवेश से यह संभव होगा. यह दोनों कंपनियां 215 करोड़ रुपए का निवेश कर सेना के लिए स्माल आर्म्स आदि बनाएंगी. ड्रोन का निर्माण करने के लिए अलीगढ़ नोड में सरकार ने जमीन आवंटित की है. जल्द ही डिफेंस कॉरिडोर में आवंटित की गई जमीनों पर निर्माण कार्य शुरू होगा
पीएम मोदी ने 2018 में की थी घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minister Narendra Modi) ने जनवरी 2018 में इन्वेस्टर्स समिट (Investors Summit 2018) के दौरान यूपी में डिफेंस कॉरिडोर बनाने की घोषणा की थी, जिसके तहत प्रदेश सरकार ने लखनऊ, कानपुर, चित्रकूट, झांसी, आगरा और अलीगढ़ नोड में डिफेंस कॉरिडोर स्थापित किया. इसके बाद फरवरी 2020 को लखनऊ में आयोजित डिफेंस एक्सपो के दौरान रक्षा उत्पाद से जुड़ी देशी और विदेशी कंपनियों ने कॉरिडोर में निवेश के लिए 50 हजार करोड़ के एमओयू किए थे. सबसे अधिक एमओयू अलीगढ़ में खैर रोड पर अंडला में बनाए जा रहे कॉरिडोर के लिए हुए.
Also Read: विदेशों में बज रहा UP का डंका: ग्रेटर नोएडा में फैक्ट्री खोलेंगी वीवो-ओप्पो सहित ये नामी चीनी कंपनियां
29 कंपनियों ने सरकार को सौंपा प्रपोजल
अधिकारियों के अनुसार, अलीगढ़ नोड में फैक्ट्री लगाने के लिए 29 कंपनियों ने अपने प्रपोजल सरकार को सौंपे और फैक्ट्री लगाने के लिए जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया. इसी प्रकार, लखनऊ नोड में 11, झांसी नोड में छह, कानपुर नोड में आठ कंपनियों ने फैक्ट्री लगाने के लिए जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया था.
Also Read: मायावती को हुआ एहसास, 6000 करोड़ खर्च कर स्मारक बनवाना गलत था, बोलीं-अब करूंगी यूपी का विकास
19 कंपनियों को 55.40 हेक्टेयर भूमि आवंटित
यूपीडा ने विभिन्न कंपनियों से मिले प्रस्तावों पर कार्रवाई करते हुए अलीगढ़ नोड में 19 कंपनियों को अब तक 55.40 हेक्टेयर भूमि आवंटित की है. यह 19 कंपनियां अलीगढ़ नोड में 1245.75 करोड़ रुपये का निवेश कर रक्षा संबंधी उपकरण आदि बनाएंगी. इसके तहत ही एलन एंड अल्वन प्राइवेट लिमिटेड और एंकोर रिसर्च लैब एलएलपी कंपनी ने ड्रोन बनाने के लिए निवेश किया है.
दो कंपनियां बनाएंगी ड्रोन
एलन एंड अल्वन प्राइवेट लिमिटेड ने अलीगढ़ नोड में ड्रोन बनाने के लिए 30.75 करोड़ रुपये का निवेश किया है जबकि एंकोर रिसर्च लैब एलएलपी कंपनी को 10 हेक्टेयर और एलन एंड अल्वन प्राइवेट लिमिटेड को अलीगढ़ मोड़ में भूमि आवंटित की गई है. ये कंपनी 550 करोड़ रुपये का निवेश कर ड्रोन बनाएगी. यह दोनों कंपनियां सेना के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त ड्रोन का निर्माण करेंगी.
स्माल आर्म्स बनाने के लिए 150 करोड़ का निवेश
डिफेंस कॉरिडोर में सेना के लिए स्माल आर्म्स बनाने के लिए झांसी मोड़ में डेल्टा कॉम्बैट सिस्टम्स लिमिटेड (डेल्टा) 150 करोड़ रुपये का निवेश कर रही हैं. इस कंपनी को 15 हेक्टेयर भूमि आवंटित कर दी गई है. ये कंपनी सेना द्वारा प्रयोग में लायी जा रही एसाल्ट राइफल, स्नाइपर राइफल, इंसास वो राइफल, सीक्यूबी कार्बाइन के कारतूस सहित अन्य शस्त्रों के कारतूस बनाएगी. सीक्यूबी कार्बाइन सेना और सुरक्षाबलों के लिए भी बहुत मुफीद है. यह 200 मीटर तक मार कर सकती है.
Also Read: कभी भारत को हथियार बेचने वाले देश अब यहां से खरीद रहे हैं मिसाइल और तोपें, अमेरिका-इस्राइल भी लाइन में
इंसास वो राइफल
-
इंसास वो राइफल का प्रयोग सेना के साथ ही साथ दूसरे सशस्त्र बल भी करते हैं.
-
इस राइफल को एके-47 की तर्ज पर बनाया गया है.
-
इसे भारत में ही तैयार किया जाता है.
-
कारगिल वॉर में इसका जमकर प्रयोग हुआ.
असॉल्ट- स्नाइपर राइफल
-
असॉल्ट राइफल और स्नाइपर राइफल सेना के लिए बेहद अहम शस्त्र हैं.
-
इनके लिए कारतूस का निर्माण अब यूपी के डिफेंस कॉरिडोर में होगा.
-
झांसी नोड में पॉलीमर फ्रेम पिस्टल के फ्रेम एवं सुरक्षा उपकरण आदि बनाए जाएंगे.
-
यह पिस्टल संसार भर में प्रसिद्ध है और सेना में इसका खूब उपयोग होता है.
यूपी को मिलेगी नई पहचान
एपीडा के अधिकारियों का कहना हैं कि यूपी के डिफेंस कॉरिडोर में सेना के लिए ब्रह्मोस मिसाइल, ड्रोन और स्माल आर्म्स बनाने जाने से यूपी को नई पहचान मिलेगी. चार साल पहले तक रक्षा क्षेत्र के उपकरण आदि बनाने के मामले में यूपी का कोई नाम नहीं लेता था, लेकिन अब रक्षा क्षेत्र की बड़ी -बड़ी कंपनियां यूपी के डिफेंस कॉरिडोर में निवेश करने में रूचि दिखा रही हैं.
Also Read: अब यूपी में बनेगी ब्रह्मोस मिसाइल, डिफेंस कॉरिडोर में होगा प्रोडक्शन सेंटर, 15 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
रक्षा उत्पाद निर्माण के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा यूपी
उन्होंने कहा कि जल्द ही उत्तर प्रदेश रक्षा उत्पाद निर्माण के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की ओर तेजी से बढ़ेगा. यही नहीं, जल्द ही यूपी के डिफेंस कॉरिडोर में कई अन्तर्राष्ट्रीय कंपनियां भी अपनी यूनिट लगाती हुई दिखाई देंगी.
Posted by : Achyut Kumar