UP News: फिर गरजा बाबा का बुलडोजर, लखनऊ में बसपा नेता के अवैध अपार्टमेंट्स पर चला बुलडोजर

Uttar Pradesh News: बसपा नेता फहाद व सपा के विधायक मंसूद हसन के भतीजे के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर चलाया गया है. दावा किया जा रहा है कि बसपा के नेता ने लखनऊ विकास प्राधिकरण की जमीन पर अवैध रूप से अपार्टमेंट बना लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 30, 2022 1:51 PM

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार का दूसरी बार गठन होने के बाद एक बार फिर माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू हो गई है. बुधवार दोपहर बाद एलडीए (लखनऊ विकास प्राधिकरण) ने बसपा नेता फहाद व सपा के विधायक मंसूद हसन के भतीजे के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर चलाया गया है. दावा किया जा रहा है कि बसपा के नेता ने लखनऊ विकास प्राधिकरण की जमीन पर अवैध रूप से अपार्टमेंट बना लिया है.

जानकारी के मुताबिक नोटिस के बाद आज गिराया जा रहा अवैध निर्माण. कानून व्यवस्था बनी रहे इसके लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात. बता दें कि इससे पहले सोमवार को बाद पीडीए (प्रयागराज विकास प्राधिकरण) ने बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के चकिया स्थित पुश्तैनी मकान की जमीन पर बनाए गए अस्थाई निर्माण को ध्वस्त कर दिया. इससे पहले पीडीए ने 22 सितंबर 2020 को अतीक के घर पर बुलडोजर चला कर जमींदोज कर दिया था.

Also Read: Babar Murder Case: सीएम योगी ने बाबर की मां से कहा- मैं आपका दूसरा बेटा, दोषियों पर सख्त एक्शन के निर्देश

जानकारी के मुताबिक, पूर्व सांसद व बाहुबली अतीक अहमद ने प्रयागराज के केसरिया मार्ग पर स्थित करीब 5 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल की जमीन पर करीब छह सौ वर्ग मीटर जमीन पर बगैर नक्शा पास कराए निर्माण कराया था. प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने 22 अगस्त 2020 को बगैर नक्शा पास कराए निर्माण कराने के कारण इसे धवस्त कर दिया था. इसके बाद इस जमीन पर बिना नक्शा पास कराए फिर बाउंड्री बना ली गई थी, जिस पर पीडीए द्वारा कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण के साथ ही बाउंड्री वॉल गिरा दी गई.

Next Article

Exit mobile version