Varanasi News: RTPCR और एंटीजन टेस्ट के लिए अब देने होंगे इतने रुपए, नई गाइडलाइन जारी

Varanasi News: जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शासन के चिकित्सा अनुभाग से कोरोना वायरस के संक्रमण की आरटीपीसीआर जांच हेतु फीस निर्धारित की गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2022 8:53 AM
an image

Varanasi News: बनारस में कोरोना जांच के लिए नई दर निर्धारित की गयी है. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शासन के चिकित्सा अनुभाग से कोरोना वायरस के संक्रमण की आरटीपीसीआर जांच हेतु फीस निर्धारित की गई है. इसके अनुसार निजी चिकित्सालय द्वारा निजी प्रयोगशालाओं को प्रेषित सैम्पल की जांच की दर अथवा किसी व्यक्ति द्वारा प्रयोगशाला पर जाकर कोविड-19 की जांच कराने पर दर 700 रुपये मात्र जीएसटी सहित, निजी प्रयोगशालाओं द्वारा स्वयं एकत्र किए गए सैंपल की दर 900 रुपये मात्र जीएसटी सहित व यदि राज्य सरकार के विहित प्राधिकारी द्वारा निजी प्रयोगशालाओं को सैंपल प्रेषित कराए जाने पर दर 500 रुपये मात्र जीएसटी सहित हैं.

इसी प्रकार निजी प्रयोगशालाओं के एंटीजन व ट्रूनॉट के परीक्षण के मूल्यों हेतु भी दरें निर्धारित की गई है. जिसके अनुसार एंटीजन टेस्ट 250 व ट्रूनॉट जांच 1250 मात्र घर से सैंपल कलेक्शन हेतु रुपए 200 मात्र अतिरिक्त किया गया है. इसके अलावा निजी चिकित्सालयों एवं निजी चिकित्सकों द्वारा रेडियो डायग्नोस्टिक सेन्टरों को संदर्भित एचआर सीटी स्कैन की जाँच करने की दर पीपीई किट एवं सेनिटाईजेशन व अन्य व्यय सहित) 16 Slice तके 2,000/-, 16 से 64 Slice तक 2,250/- तथा 64 Slice से अधिक 2,500/- रुपए निर्धारित किया गया है।.

Also Read: Covid-19: बनारस में लगे नये प्रतिबंध, इन लोगों के घर से निकलने पर लगी पांबदी, नयी गाइडलाइन जारी

उन्होंने समस्त सम्बन्धित को निर्देशित किया है कि शासनादेश में दी गयी उक्त व्यवस्था के अनुसार अनुपालन सुनिश्चित कराये. इसका उल्लंघन जिस किसी के द्वारा भी किया जायेगा, उसके विरूद्ध महामारी अधिनियम 1897 व राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियिम-2005 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी।. होटल/ लॉज में ठहरे किसी भी गेस्ट में कोविड के लक्षण पाये जाते हैं तो उनके द्वारा निकटतम अस्पताल अथवा काशी इन्टीग्रेटेड कमाण्ड सेन्टर में संचालित लैण्ड लाईन नम्बर (0542-2221937, 0542-2221941, 0542-2221942, 0542-2221944, 0542-2720005) तथा हेल्प लाईन नम्बर–1077 पर तत्काल सूचना कराई जाएगी.

Exit mobile version