Uttar Pradesh Breaking News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में रविवार रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. मेरठ-बागपत हाईवे पर टोल प्लाजा के पास एक कैंटर और बाइक की भीषण टक्कर हो गई. हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई. हादसे में दंपती और उनके तीन बच्चों की मौत से कोहराम मचा हुआ है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जानकारी ली. पुलिस दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए.
बताया गया कि हादसा टैंकर द्वारा बाइक में टक्कर मारने के बाद ये हादसा हुआ है. घटना के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस फरार कैंटर चालक की तलाश में जुटी है. वहीं पांच लोगों की मौतों की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि सभी मृतक डोला गांव के रहने वाले थे.
Also Read: UP News: सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में गोरखपुर के रहने वाले एमबीबीएस छात्र का पंखे से लटकता मिला शव
डौला गांव निवासी फतेह मोहम्मद (35) मेरठ से वापस अपने गांव जा रहा था, तभी ये हादसा हुआ. बाइक पर उसकी पत्नी तब्बसुम (30), बेटी इलमा (8), इकरा (6) और माहिरा (5) बैठी हुई थीं. पत्नी तब्बसुम गर्भवती थी. घटना बालैनी थाना क्षेत्र के मेरठ हाइवे की है. जानकारी के अनुसार डोला गांव के रहने वाले फतेह मोहम्मद अपने परिवार के साथ बाइक पर मेरठ की तरफ जा रहे थे. इस बीच तेज रफ्तार टैंकर ने मेरठ टोल के पास बाइक सवार को रौंद दिया.