UP News: सैफई में MBBS छात्र के मौत मामले में सीएम योगी ने लिया संज्ञान, 24 घंटे में मांगी रिपोर्ट

Uttar Pradesh News इस घटना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेडिकल छात्र की मौत की जांच का आदेश दिया है. उन्होंने इटावा के डीएम से इस मामले में 24 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट मांगी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2022 8:47 AM

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के इटावा में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. छात्र के परिजन ने हत्या की आशंका जताई है. मृतक छात्र गोरखपुर का रहने वाला था. छात्र की मां ने कहा कि एक दिन पहले ही मेरी बेटे से वीडियो कॉल पर बात हुई थी. उसे कोई परेशानी नहीं थी. छात्र की मां ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए. वहीं अब इस मामले का सीएम योगी ने संज्ञान लिया है.

इस घटना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेडिकल छात्र की मौत की जांच का आदेश दिया है. उन्होंने इटावा के डीएम से इस मामले में 24 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट मांगी है. बता दें कि एमबीबीएस का छात्र शाक्यमुनि हॉस्टल के रूम में रहता था. रात करीब 9:00 बजे साथी छात्रों की सूचना पर छात्र के शव को बाहर निकाला गया. मृतक एमबीबीएस छात्र के माता-पिता समेत उसके परिवार के सदस्य रविवार की सुबह यूनिवर्सिटी पहुंचे हैं. मृतक छात्र के परिवार के साथी छात्रों, वार्डन, सुरक्षाकर्मियों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं जबकि यूनिवर्सिटी प्रशासन और पुलिस प्रशासन इस को आत्महत्या मान रही है.

Also Read: Viral Video: नोएडा में ‘गालीबाज’ महिला पर पुलिस का एक्शन, गेट खोलने में देरी पर गार्ड को दी थी गालियां

19 वर्षीय हिमांशु गुप्ता गोरखपुर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र के ज्ञान पुरम कॉलोनी का निवासी था. इसी वर्ष फरवरी 2022 में एमबीबीएस में उसने एडमिशन कराया था. अभी कुछ दिन पहले ही रक्षाबंधन पर वह अपने घर आया था. वहां से इस 17 अगस्त को वापस हॉस्टल गया था. शनिवार करीब 9:00 बजे पड़ोसी छात्र राजीव श्रीवास्तव ने उसे खाना खाने के लिए बुलाया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई बाद में उसने दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा नहीं खुला.परिजनों ने साथी छात्रों, सुरक्षाकर्मियों और वार्डन पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, हॉस्टल के सीसीटीवी कैमरा चालू न होने पर भी परिजनों ने आक्रोश जताया है.

Next Article

Exit mobile version