UP News: लखनऊ से नैमिषारण्य के लिए जल्द शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा, ई-बस से सफर के लिए इतना लगेगा किराया
Uttar Pradesh News वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ की मंशा पर लखनऊ से नैमिषारण्य के बीच दो जोड़ी इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी. यात्रियों को घंटाघर चौक से नैमिषारण्य के बीच 121 रुपये किराया देना होगा.
Uttar Pradesh News: यूपी के तीर्थ स्थलों को ध्यान में रखते हुए सीएम योगी ने बड़ा आदेश दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश के वैदिक विज्ञान के केंद्र कहे जाने वाले नैमिषारण्य के लिए जल्द ही लखनऊ से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी. योगी ने लखनऊ और कानपुर के लिए 42 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की शुरुआत के अवसर पर अपने संबोधन में कहा, लखनऊ से पहले चरण में हम बहुत जल्द नैमिषारण्य के लिए हेलीकॉप्टर की सुविधा उपलब्ध करवाएंगे. साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था के तहत आज जिन नई बसों का संचालन शुरू हो रहा है उनमें से कुछ को नैमिषारण्य तक चलाया जाएगा.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ और कानपुर के लिए 42 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की शुरुआत के अवसर पर अपने संबोधन में कहा, “लखनऊ से पहले चरण में हम बहुत जल्द नैमिषारण्य के लिए हेलीकॉप्टर की सुविधा उपलब्ध करवाएंगे. साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था के तहत आज जिन नई बसों का संचालन शुरू हो रहा है उनमें से कुछ को नैमिषारण्य तक चलाया जाएगा.” मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन और संस्कृति विभाग नैमिषारण्य की धरोहर को संरक्षित करने पर काम कर रहे हैं.
Also Read: Noida Twin Tower: ध्वस्त होने वाली देश की सबसे ऊंची इमारत, धमाके से पहले ट्रैफिक एडवायजरी जारी
लखनऊ से नैमिषारण्य के बीच चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें
वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ की मंशा पर लखनऊ से नैमिषारण्य के बीच दो जोड़ी इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी. यात्रियों को घंटाघर चौक से नैमिषारण्य के बीच 121 रुपये किराया देना होगा. गुरुवार को लखनऊ में चलने वाली 34 एसी ई बसों को सीएम ने हरीझंडी दिखाकर रवाना किया है. इलेक्ट्रिक बसों का दुबग्गा सिटी बस डिपो से नैमिषारण्य समेत चार रूटों पर गुरुवार से संचालन शुरू हो गया. चार रूटों पर ई बसों का संचालन होगा. सभी इलेक्ट्रिक बसों के रूट, समय सारणी और किराया तय कर दिया गया है. एसी ई बसों का किराया साधारण बस के बराबर होगा. यात्री इलेक्ट्रिक बसों की जानकारी हेल्पलाइन नंबर 1800-180-5014 पर ले सकते हैं.