Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के कासंगज (Kasganj) में आरोपी को पकड़ने गयी पुलिस पर बिकरू कांड की तरह हमला किया गया है. मंगलवार की रात कासगंज में दबिश देने गई पुलिस टीम पर शराब माफिया ने हमला कर दिया. इस हमले में एक सिपाही की मौत हो गयी और दरोगा की हालत गंभीर बनी हुई है, वह अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहे हैं. वहीं पुलिस ने इस घटना के बाद पुलिस ने एनकाउंटर में एक आरोपी को ढ़ेर कर दिया है.
Kasganj: Man accused of killing a police personnel yesterday shot dead in a police encounter; another accused in the case absconding pic.twitter.com/xfwSO6iY5o
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 10, 2021
कासंगज में पुलिस टीम पर हमले को के बाद एक्शन में आई पुलिस ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी एलकार सिंह को आज सुबह मार एनकाउंटर में मार गिराया. वहीं अब पुलिस बाकी आरोपियों के तलाश में जुटी हुई है और लगातार छापेमारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक मारा गया बदमाश एलकार सिंह भी हिस्ट्रीशीटर है और कई मामलों में जेल भी जा चुका है.
वहीं इस घटना की जानकारी देते हुए कासगंज के डीएम सीपी सिंह ने बताया कि एक इंस्पेक्टर और एक कांस्टेबल मंगलवार को कासगंज के नगला ढीमर गांव में अपराधी की तलाश में गए थे. जहां उन पर अपराधियों ने हमला कर दिया. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कांस्टेबल देवेंद्र ने अपनी जान गंवा दी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना पर नाराजगी जताते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. सीएम योगी ने आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने शहीद सिपाही के परिजनों को 50 लाख और आश्रित को नौकरी की भी घोषणा की है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर शाम कासगंज के सिढ़पुरा थाने से दरोगा अशोक पाल, सिपाही देवेंद्र सिंह को अवैध शराब की खेप की सूचना मिली थी. दरोगा सिपाही दबिश देने पहुंचे तो शराब माफिया ने दोनों पर हमला कर दिया. उत्तर प्रदेश के कासंगज में आरोपी को पकड़ने से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.