Uttar Pradesh News: बुलंदशहर में किसान आंदोलन की ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों को ट्रक ने रौंदा, दो की मौत

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर (Bulandshahr) में एक बड़ा सकड़ हादसा हुआ है, जिसमें यूपी पुलिस (PAC jawans) के दो जवानों की मौत हो गयी है. यह हादसा बुलंदशहर के सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार को सुबह हुआ जहां अनियंत्रित डंपर ने दूसरे ट्रक टक्कर मार दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2021 10:07 AM

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर (Bulandshahr) में एक बड़ा सकड़ हादसा हुआ है, जिसमें यूपी पुलिस (PAC jawans) के दो जवानों की मौत हो गयी है. यह हादसा बुलंदशहर के सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार को सुबह हुआ जहां अनियंत्रित डंपर ने दूसरे ट्रक टक्कर मार दी. इस टक्कर में PAC के 2 जवानों की मौत हो गई और 2 घायल हैं. घटना के बाद पुलिस प्रशासन के आला अफसर मौके पर पहुंचे.

बता दें कि सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में किसान आंदोलन कारण के ड्यूटी पर तैनात थे. इस हादसे के बारे मेंम जानकारी देते हुए बुलंदशहर के SP सिटी ने बताया कि इसमें 2 PAC के जवान शहीद हो गए हैं और 2 घायल हैं. उन्होंने कहा कि घटना पर मुकदमा दर्ज़ कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के मुताबिक मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है वहीं, घायलों को भी अस्पताल भेजा गया. उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर में एक बड़ा सकड़ हादसा से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Also Read: Kisan Andolan News: गाजीपुर बॉर्डर के बाद टीकरी बॉर्डर पर पुलिस की कड़ी नजर, सड़क खोदकर लगाईं कीलें, बनायी दीवार

जानकारी के मुताबिक देश में चल रहे किसान आंदोलन के कारण उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर में इन जवानों की तैनाती थी. सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में चार नंबर कट पर बैरिकेडिंग में इन जवानों के ड्यूटी लगायी गयी थी. जहां मंगलवार को यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि मृतक पीएसी के दोनों जवान प्रवीण कुमार (22 वर्ष) और प्रवीण कुमार (21 वर्ष) गाजियाबाद के रहने वाले थे.

Next Article

Exit mobile version