kanpur encounter : कानपुर में शहीद हुए 8 पुलिसकर्मियों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौकानेवाले खुलासे, होगी जांच…

कानपुर के बिकरू गांव में शहीद हुए आठ पुलिसकर्मियों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ये साफ होता है कि सभी 8 पुलिसकर्मियों की बेहद बेरहमी से सभी की हत्या की गयी. रिपोर्ट में कई तथ्य सामने आये हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि कुख्यात अपराधी विकास दुबे और उसके साथियों ने सीओ देवेंद्र मिश्रा समेत 8 पुलिसकर्मियों की न केवल हत्या की बल्कि उनके शव के साथ क्रूरता की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2020 9:12 AM

कानपुर. बिकरू गांव में शहीद हुए आठ पुलिसकर्मियों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ये साफ होता है कि सभी 8 पुलिसकर्मियों की बेहद बेरहमी से सभी की हत्या की गयी. रिपोर्ट में कई तथ्य सामने आये हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि कुख्यात अपराधी विकास दुबे और उसके साथियों ने सीओ देवेंद्र मिश्रा समेत 8 पुलिसकर्मियों की न केवल हत्या की बल्कि उनके शव के साथ क्रूरता की.

सिर्फ मारना ही नहीं, बल्कि बदला लेने का था मकसद

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार सीओ देवेंद्र मिश्रा समेत सभी पुलिसकर्मियों की हत्या करने के लिए धारधार हथियारों का भी इस्तेमाल किया गया था. पुलिसकर्मियों को सिर्फ मारना ही नहीं, बल्कि बदला लेने का मकसद दिखायी पड़ता है.

सीओ देवेंद्र मिश्रा का काटा गया था पांव

रिपोर्ट में कहा गया है कि देवेंद्र मिश्रा को 4 गोली मारी गयी है. तीन उनके शरीर से आर-पार हो गयी, जबकि 1 गोली उनके सिर में, एक छाती में और 2 पेट में लगी थी. सभी गोलियां प्वाइंट ब्लैंक रेंज से मारी गयी हैं. इतना ही नहीं विकास दुबे और उसके साथियों ने गोली मारने के बाद देवेंद्र मिश्रा का पांव को भी काट दिया था. मिश्रा के अलावा 3 पुलिसकर्मियों के सिर पर और 1 के चेहरे पर गोली मारी गयी है. सिपाही सुल्तान को दो गोलियां मारी गयी. अन्य पुलिसकर्मियों को आठ से दस गोलियां मारी गयी.

दर्दनाक तरीके से की हत्या

बताया जाता है कि पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टर शरीर पर गोलियों के निशान देखकर दंग रह गये. पुलिसकर्मियों के सिर, चेहरे, हाथ, पैर, सीने और पेट में गोलियां लगीं. वहीं सीओ बिल्हौर देवेंद्र मिश्र के चेहरे पर एक गोली लगने से वाइटल ऑर्गन बाहर आ गया था.

गोलियों की होगी जांच

डॉक्टरों के अनुसार यही हाल अन्य पुलिसकर्मियों का भी रहा. ज्यादातर गोलियां शरीर के आर पार हो गयी. तीन पुलिसकर्मियों के शरीर में गोलियों के टुकड़े मिले, जो हड्डियों से टकराने से कई टुकड़ों में बंट गये. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि विकास दुबे और उसके साथियो ने रायफल से गोलियां चलायी. पोस्टमार्टम के दौरान मिले गोलियों के टुकड़ों को परीक्षण के लिए भेजा जाएगा.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version