Loading election data...

समय पर नहीं आयी नौकरानी तो रिटायर्ड अधिकारी ने गोली मारकर कर दी हत्‍या, गिरफ्तार

यूपी के रामपुर में स्वार के गद्दी नंगली गांव में बरेली से रिटायर्ड हुए सूचना अधिकारी ने नौकरानी की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के बाद से इलाके में सनसनी फैल गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. सोमपाल सिंह तीन साल पहले ही बरेली में सूचना विभाग से रिटायर हुआ था. इसके बाद वह अपने गांव में आकर रहने लगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2020 2:11 PM

यूपी के रामपुर में स्वार के गद्दी नंगली गांव में बरेली से रिटायर्ड हुए सूचना अधिकारी ने नौकरानी की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के बाद से इलाके में सनसनी फैल गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. सोमपाल सिंह तीन साल पहले ही बरेली में सूचना विभाग से रिटायर हुआ था. इसके बाद वह अपने गांव में आकर रहने लगा.

जानकारी के अनुसार रिटायर्ड अधिकारी का पत्नी से भी विवाद हो गया था. इस पर वह अपने बेटे के साथ मायके चली गयी. इसके बाद उसके घर में कामकाज के लिए गांव की हुरवती आने लगी. उसका पति जगरेस दिव्यांग है. उसके तीन छोटे बच्चे हैं.

शनिवार की सुबह नौ बजे तक वह काम करने के लिए सोमपाल सिंह के घर नहीं पहुंची तो सोमपाल उसे लेने के लिए उसके घर पहुंच गया. इस पर उसने कुछ देर में आने की बात कही. इसी बात पर विवाद हो गया. इसके बाद सोमपाल अपने घर चला गया और वहां से देसी तमंचा लेकर आ गया. इस दौरान वह गंदी-गंदी गालियां देने लगा और अपने दो हजार रुपये वापस मांगे. इस पर हुरवती ने मना कर दिया.

Also Read: युवक को लड़की के जाल में फंसाकर महिला व सिपाही ने किया अगवा, कानपुर पुलिस ने दो घंटे के अंदर किया बरामद तो हुआ यह खुलासा…

पैसे नहीं लौटाने के बात पर उसने तमंचे से उसे गोली मार दी. एसपी ने बताया कि सोमपाल सिंह बरेली में सूचना अधिकारी था. तीन साल पहले ही रिटायर हुआ था. उसे तमंचे समेत गिरफ्तार कर लिया गया है.

Posted by: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version