Loading election data...

Uttar Pradesh: कांग्रेस का हाल खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसा- राहुल गांधी पर मायावती का बड़ा हमला

Uttar Pradesh: मायावती ने कहा कि उन्होंने कहा कि कांग्रेस को दूसरी पार्टियों की चिंता करने की बजाय अपनी चिंता करनी चाहिए. उन्होंने कांग्रेस नेता पर हमला करते हुए यहां तक कह दिया कि उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हाल अभी खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसा हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2022 12:58 PM
an image

Uttar Pradesh News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बसपा सुप्रीमो मायावती के बीच जुबानी जंग तेज हो गयी है. शनिवार को राहुल गांधी ने मायावती को लेकर कहा था कि उन्होंने यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ा ही नहीं और ना ही दलितों की लड़ाई लड़ रही हैं. इस पर बसपा सुप्रीमो ने कांग्रेस नेता पर जमकर पलटवार किया है. मायावती ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कांग्रेस पार्टी शुरू से घिनौने हाथकंडे अपना रही है.

बता दें कि वायनाड सांसद राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव को लेकर बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर कई सवालिया निशान खड़े किए थे, जिसके जवाब में अब मायावती प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि राहुल गांधी के बयान में जातिवादी मानसिकता है. कांग्रेस ने दलितों के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की दलितों के विकास के लिए कभी कुछ नहीं किया बस बड़े बड़े वादे करती रही.

Also Read: UP: बच्चों की पढ़ाई पर भी महंगाई की मार, 10 फीसदी तक बढ़ जाएगी स्कूलों की फीस, सरकार ने दी मंजूरी

मायावती ने कहा कि उन्होंने कहा कि कांग्रेस को दूसरी पार्टियों की चिंता करने की बजाय अपनी चिंता करनी चाहिए. उन्होंने कांग्रेस नेता पर हमला करते हुए यहां तक कह दिया कि उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हाल अभी खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसा हो गया है.

बता दें कि शनिवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में एक किताब के विमोचन के दौरान कहा था कि, ‘मायावती ने चुनाव ही नहीं लड़ा. हमने मायावती को संदेश दिया कि गठबंधन कीजिए और मुख्यमंत्री बनिए. उन्होंने बात तक नहीं की. जिन लोगों ने अपना खून, पसीना देकर उत्तर प्रदेश में दलितों की आवाज को जगाया. आज मायावती कहती हैं कि मैं उस आवाज़ के लिए नहीं लडूंगी.’

Exit mobile version