Viral Video: उत्तर प्रदेश में आसमान में दिखी रहस्यमयी लाइट, ऐसा लगा आकाश में चल रही है ट्रेन
Uttar Pradesh News वीडियो में ऐसा लग रहा है कि जैसे किसी फाइटर प्लेन के निकलने के बाद यह रंगीन रोशनी आसमान में नजर आई है. जिसे गांव के लोगों ने मोबाइल कैमरे में कैद किया है.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में कई शहरों के आसमान में सोमवार को दिखाई दी रहस्यमयी रोशनी (Mysterious Light) ने लोगों को हैरान कर दिया है. बहुत देर तक लोग इस रोशनी को देखते रहे और इस पर चर्चा करते रहे, लेकिन आखिर तक रोशनी का रहस्य, रहस्य ही बना रहा. इटावा के कई इलाकों में आसमान में रंगीन रोशनी नजर आई है. इटावा के बसरेहर और कचौरा चौराहे के पास आसमान में रंगीन रोशनी देखी गई है.
किसी शख्स ने रंगीन रोशनी का वीडियो मोबाइल पर कैद किया है. वीडियो में ऐसा लग रहा है कि जैसे किसी फाइटर प्लेन के निकलने के बाद यह रंगीन रोशनी आसमान में नजर आई है. जिसे गांव के लोगों ने मोबाइल कैमरे में कैद किया है. औरैया में भी रहस्यमई लाइट चर्चा का विषय बनी हुई है. ट्रेन की आकार की लाइट हवा में उड़ती देख ग्रामीण परेशान हो गए. ट्रे न की आकार व स्पीड से चलती लाइटें देखकर ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है
जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम को उस वक्त अजीब उत्सुकता का माहौल बन गया, जब लोगों ने आसमान में एक अजीब तरीके से रोशनी की लाइन बनते देखी. शाम करीब 7:30 बजे जब लोगों की नजर आसमान की तरफ मुड़ी तो उन्हें टिमटिमाती रोशनी की एक लंबी लाइन नजर आई, जो कि दक्षिण दिशा से उत्तर की दिशा की ओर धीमे-धीमे बढ़ती दिखाई दे रही थी. हालांकि कुछ लोग इसे तारामंडल बता रहे हैं.