अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट की बैठक आज, मंदिर निर्माण की तिथि का हो सकता ऐलान

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक 18 जुलाई को सर्किट हाउस में 3 बजे से शुरू होगी. बता दें इस बैठक पर सबकी निगाहें टिकी हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2020 11:57 AM

अयोध्या : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक 18 जुलाई को सर्किट हाउस में 3 बजे से शुरू होगी. बता दें इस बैठक पर सबकी निगाहें टिकी हुई है. माना जा रहा है कि बैठक में राममंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की तिथि पर अंतिम निर्णय इसी बैठक में लिया जाएगा. उसके बाद ट्रस्ट की तरफ से पीएम को यहां आने का आमंत्रण भी दिया जायेगा. ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने साफ शब्दों में कहा कि मंदिर निर्माण को लेकर सारे निर्णय ट्रस्ट अपनी 18 जुलाई की बैठक में करेगा.

उन्होंने बताया कि बैठक का एजेंडा तैयार हो गया है। इसमें कुछ विषय जुड़ भी सकते हैं. मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र 4 दिन के दौरे पर आये हैं. वे राम मंदिर के तकनीकी निर्माण कार्य शुरू करने के बारे में बारीकी से मंथन कर रहे हैं. उन्होंने चंपत राय व अनिल मिश्र के साथ रामजन्म भूमि परिसर पहुंच कर राम लला के दर्शन किये. करीब एक घंटे तक 70 एकड़ के परिसर का निरीक्षण कर ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया.

राम मंदिर न्यास का गठन अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के काम की देखरेख के लिए किया गया है

बता दें कि राम मंदिर न्यास का गठन अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के काम की देखरेख के लिए किया गया है. इसका गठन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्र, त्तर प्रदेश सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी और केंद्रीय अतिरिक्त गृह सचिव ज्ञानेश कुमार समेत कई अन्य न्यास के सदस्य हैं.

Posted By : Rajat Kumar

Next Article

Exit mobile version