Uttar Pradesh News: यूपी के श्रावस्ती (Shravasti) जनपद में टीचर की पिटाई से तीसरी क्लास में पढ़ने वाले मासूम बच्चे की मौत हो गई. दिल को दहला देने वाली ये घटना थाना सिरसिया के पंडित ब्राह्मण उच्चतम माध्यमिक विद्यालय चैलाही की है. परिवार वालों का आरोप है कि तीसरी क्लास के छात्र की टीचर (School Teacher) ने बेरहमी से पिटाई कर दी थी जिससे वो बेहोश हो गया और वहीं से उसकी हालत बिगड़ती चली गयी.
UP | A 13-year-old student of class 3rd, who went to a school near his village under Sirsiya PS limits, died in hospital in Bahraich on Aug 17. Complain by his uncle states that he was beaten by his school teacher on Aug 8. Case filed; probe underway: Shravasti SP Arvind K Maurya pic.twitter.com/LlUK1gxpNs
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 18, 2022
बताया जा रहा है कि मृतक छात्र का नाम बृजेश विश्वकर्मा था और उसकी उम्र महज 10 साल थी. यह मामला सिरसिया गांव का है, जहां प्राइवेट स्कूल के टीचर ने बच्चे को बुरी तरह पीटा. इस बात की खबर जैसे में परिजनों को लगी वो आनन-फानन में बच्चे को जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज (Medical Collage) रेफर कर दिया. 8 दिन बाद बच्चे की मौत हो गई.
वहीं इस मामले में श्रावस्ती एसपी अरविंद के मौर्य ने बताया कि सिरसिया थाना क्षेत्र के अपने गांव के पास के एक स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 3 के 13 वर्षीय छात्र की 17 अगस्त को बहराइच के अस्पताल में मौत हो गई थी. उसके चाचा की शिकायत में कहा गया है कि 8 अगस्त को उसके स्कूल के शिक्षक ने उसे पीटा था. मामला दर्ज किया गया और जांच जारी है.
मृतक छात्र के भाई राजेश विश्वकर्मा ने कहा कि मैंने इसे ऑनलाइन दिया था, लेकिन मास्टर को पता नहीं चला और मेरे भाई को बेरहमी से पीटा … उसका हाथ टूट गया और आंतरिक रक्तस्राव हुआ … उसने उसे मार डाला. मेरे भाई को उसके शिक्षक ने स्कूल की फीस – 250 रुपये प्रति माह के कारण पीटा था.