UP: डर जान से हाथ धोने का और जज्बा जिंदगी बचाने का, कहानी वेश्यावृत्ति से मासूमों को निकालने वाले शख्स की

Varanasi News: अजीत सिंह की बदौलत हजारों नाबालिग वेश्यावृत्ति के काले दलदल से बाहर निकल पाए हैं. अजीत सिंह ने अब तक तीन हजार से ज्यादा लड़कियों को नयी जिंदगी दी है.

By Rajat Kumar | August 9, 2022 8:32 PM
an image

Varanasi : कहानी वेश्यावृत्ति के खिलाफ जंग लड़ने वाले शख्स की| Prabhat Khabar UP

समाज के इस बदनुमा दाग को दूर करने के लिए अजीत सिंह अपनी संस्था‘गुड़िया’ के जरिए रेड लाइट एरिया में काम कर रहे हैं. अजीत सिंह की बदौलत हजारों नाबालिग वेश्यावृत्ति के काले दलदल से बाहर निकाल पाए हैं. अजीत सिंह ने अब तक तीन हजार से ज्यादा लड़कियों को इस गंदे धंधे से मुक्त कराया है.

Next Article

Exit mobile version