जन्मदिन के दूसरे दिन लगा बसपा प्रमुख मायावती को बड़ा झटका, पूर्व विधायक और महापौर सहित कई दिग्गत नेता सपा में शामिल
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायवाती को बड़ा झटका लगा है. 65 वें जन्मदिन के एक दिन बाद ही उन्हें यह झटका लगा है. बसपा के कई बड़े नेता समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये . बसपा के बड़े नेता शुमार योगेश वर्मा के साथ- साथ कई अन्य नेता भी सपा के हो गये. योगेश वर्मा की पत्नी सुनाती वर्मा मेरठ की मेयर हैं जिन्होने अपने पति के साथ सपा का दामन थामा है.
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायवाती को बड़ा झटका लगा है. 65 वें जन्मदिन के एक दिन बाद ही उन्हें यह झटका लगा है. बसपा के कई बड़े नेता समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये . बसपा के बड़े नेता शुमार योगेश वर्मा के साथ- साथ कई अन्य नेता भी सपा के हो गये. योगेश वर्मा की पत्नी सुनाती वर्मा मेरठ की मेयर हैं जिन्होने अपने पति के साथ सपा का दामन थामा है.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव की मौजूदगी में बसपा से विधायक रहे योगेश, विजयपाल तथा मेरठ की महापौर सुनिता वर्मा समाजवादी पार्टी में शामिल हुए. योगेश वर्मा मेरठ से बसपा के टिकट पर लोकसभा का चुनाव भी लड़े थे. योगेश ना सिर्फ अपने क्षेत्र में बल्कि पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दलित बिरादरी के बड़े नेता माने जाते हैं.
Also Read: Bullet train : कितना होगा बुलेट ट्रेन का किराया, पढ़ें-अयोध्या और वाराणसी के लगेंगे कितने पैसे
पूर्व मंत्री अवधेश वर्मा औऱ पूर्व विधायक विजय यादव भी समाजवादी पार्टी में आ गये हैं. लगभग 400 समर्थकों मेरठ की महापौर और पूर्व विधायक सपा के हुए हैं. महापौर के साथ- साथ मेरठ के सात पार्षद भी शामिल हुए है. इन सबके साथ- साथ आरएसएस के प्रचारक रहे गोरखपुर के विनीत शुक्ला भी अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये.
उत्तर प्रदेश की राजनीति में आज का दिन बेहद खास माना जा रहा है समाजवादी पार्टी ने विधान परिषद के चुनाव से पहले बसपा में बड़ी सेंध लगायी. इन लोगों के शामिल होने से खुश अखिलेश यादव ने कहा, हमारी पार्टी लगातार बड़ी हो रही है. बड़ी संख्या में लोग सपा के साथ आ रहे हैं. आज का दिन ऐतिहासिक है.
Also Read: भतीजे दुष्यंत ने अभय चौटाला को घेरा कहा, लगायें विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव
उन्होंने सभी नेताओं का स्वागत किया. इतने लोगों के शामिल होने से समाजवादी पार्टी का मनोबल और बढ़ा है. जिन लोगों ने सपा का दामन थामा है उनमें बसपा से मुरादाबाद से पूर्व विधायक विजय सिंह यादव, बरेली से पूर्व विधायक विजयपाल सिंह, मिर्जापुर से पूर्व विधायक भाजपा के श्रीराम भारती, बसपा के पूर्व मंत्री अवधेश कुमार वर्मा, लखीमपुर के पूर्व सांसद दाऊद अहमद शामिल है. इन लोगों के साथ कई समर्थक भी पार्टी में शामिल हो गये.