उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक अनोखा मामला सामने आया है. 85 साल की एक बुजुर्ग महिला ने अपनी संपत्ति के साढ़े 12 बीघा जमीन को पीएम मोदी के नाम करने का फैसला लिया है. अपने बहू-बेटे के व्यवहार से नाराज 85 वर्षीय बिट्टन देवी इस जिद को लेकर वकील के पास पहुंच गई. जिन्हें समझा-बुझाकर फिलहाल वापस घर भेज दिया गया.
मैनपूरी के चितायन गांव निवासी 85 साल की बिट्टन देवी अपने परिवार के व्यवहार से परेशान होकर पूरन लाल तहसील स्थित वकील कृष्णप्रताप सिंह के बस्ते पर पहुंचीं. वहां पहुंचने के का कारण जब उन्होंने बताया तो वकील के साथ ही आस-पास मौजूद लोग भी हैरान हो गए. उन्होंने कहा कि वो अपने नाम की साढ़े 12 बीघा जमीन अब पीएम मोदी के नाम करना चाहती हैं. जिसके बाद उनसे इसका कारण पूछा गया तो बेहद हैरान करने वाला था.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिट्टन देवी ने बताया कि वो अपने बहू-बेटे से तंग आ चुकी हैं. वो उनपर काफी अत्याचार करते हैं. उन्हें खाना भी नहीं देते. महिला ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी उन्हें वेतन देते हैं. उनके द्वारा दिए पैसे से ही गुजारा चलता है. इसलिए वो अपनी संपत्ति पीएम मोदी को ही देना चाहती हैं. बुजुर्ग महिला ने बताया कि कई बार उनका गला भी दबाने का प्रयास किया गया है.
जानकारी के अनुसार महिला के पति की मौत हो चुकी है. उसके तीन बेटे और बहुएं हैं, लेकिन किसी को उनकी फिक्र नहीं रहती. सरकार उन्हें वृद्धा पेंशन देती हैं. जिनसे उनका गुजारा चलता है. इसलिए वो अपने नाम की ये साढ़े 12 बीघा जमीन को पीएम मोदी को ही सौंपना चाहती हैं.
Posted by: Thakur Shaktilochan